सीधी। मध्यान्ह भोजन एवं रसोईया संघर्ष समिति ने जिला मुख्यालय में आज रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मानदेय का भुगतान प्रतिमाह किए जाने, 10 लख रुपए तक की बीमा सुरक्षा प्रदान किए जाने तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्ज़ा दिए जाने, विद्यालय में बर्तनों का अभाव है बर्तनों की खरीदी के लिए राशि विद्यालय प्रबंधन की बजाय समूहों को दिए जाने, विशेष अवसरों पर बनने वाले विशेष भोजन की लागत बहुत ज्यादा होती है इसलिए उसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाए, आंगनवाड़ी में बच्चों के भोजन की राशि₹10 और नाश्ता₹5 तथा गर्भवती और धात्री के लिए₹15 का प्रावधान किए जाने की मांग की गई है।