A2Z सभी खबर सभी जिले की

सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़तला यादगार में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय दिव्यांग किशोरी आध्या की जान चली गई।

दिव्यांग किशोरी की दर्दनाक मौत: मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पीवीसी पैनल ने बढ़ाई तबाही

दिव्यांग किशोरी की दर्दनाक मौत: मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पीवीसी पैनल ने बढ़ाई तबाही

सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़तला यादगार में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय दिव्यांग किशोरी आध्या की जान चली गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई, जिसमें किशोरी कमरे के अंदर बुरी तरह झुलस गई।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है। मकान मालिक अवनीश जैन अपनी पत्नी निधि जैन के साथ कंपनी बाग में सैर के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि उनके मकान से धुआं उठ रहा है। जब तक वे लौटते, आग ने विकराल रूप ले लिया था।

पीवीसी पैनल ने बढ़ाई आग की तीव्रता
कमरे में पीवीसी पैनल लगे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। दिव्यांग होने के कारण आध्या आग से खुद को बचा नहीं सकी और कमरे में ही बिस्तर पर जिंदा जल गई।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी।

परिवार में मचा कोहराम
आध्या के पिता अवनीश जैन एक व्यवसायी हैं और उसकी मां निधि जैन दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। आध्या परिवार में सबसे छोटी थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

सावधानी का संदेश
इस हादसे ने घरों में शॉर्ट सर्किट और ज्वलनशील सामग्री के उपयोग से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आग से बचाव के उपायों, जैसे फायर अलार्म और अग्निशमन उपकरणों की अनिवार्यता पर ध्यान देने की जरूरत है।

इस घटना से शहरवासियों में गहरा शोक व्याप्त है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट:
एलिक सिंह
एडिटर, वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
संपर्क: 821754083

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!