A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

घर वापस लौट रहे चाट दुकानदार की धारदार हथियार से अपराधियों ने की हत्या

घर वापस लौट रहे चाट दुकानदार की धारदार हथियार से अपराधियों ने की हत्या

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क किया जाम

आरा। भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाधर डिहरी गांव स्थित नहर के पास मंगलवार की देर शाम एक चाट बेचने वाले दुकानदार की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई। मृतक के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार से मारा गया है जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार मृतक गंगाधर डिहरी गांव निवासी गुप्तेश्वर साह उर्फ गुपुत साह का 35 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू साह है। वह पेशे से चाट–छोला दुकानदार था एवं वह ठेला पर छोला लेकर गांव में घूम-घूमकर बेचता था।उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आकर्षित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर गंगाधर डिहरी गांव स्थित मेन रोड पर उतर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा। उधर घटना व सड़क जाम की सूचना पाकर तीयर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाकांत राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए है। इसके पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को बुलाया गया।जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल साक्ष्य को संकलन किया। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया । घटना के संबंध में परिजन चंदन साह ने बताया जाता है कि श्याम बाबू साह प्रतिदिन के तरह ठेले पर चाट–छोला लेकर तीयर थाना क्षेत्र के कटाईबोझ गांव में बेचने गया था। मंगलवार की देर शाम जब वह चाट बेचकर वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी बीच गंगाधर डिहरी गांव स्थित नहर के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी गई।जिसके बाद वहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फोन कर बताया कि एक ठेला वालों को कुछ लोग बेहरमी से मार रहे है और वो बचाव–बचाव चिल्ला रहा है । जिसके बाद सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उसकी पहले की मौत हो चुकी थी। चंदन ने बताया कि श्याम बाबू दिल्ली में रहकर काम करता था । आंख से कम दिखाई देने के कारण वो डेढ़ महीने पहले गांव आया था। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी शोभा देवी,दो पुत्र दिलीप व प्रमोद एवं एक पुत्री काजल है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!