A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नर्स की मौत में डॉक्टर और पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने में केस मझोला थाना पुलिस ने बदायूं निवासी युवती की मौतके मामले में डॉक्टर राकेश कुमार खरे और उनकी पत्नीके खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती की मां ने दोनों परआत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। युवती

के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती की मां ने दोनों परआत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। युवतीअस्पताल में नर्स का काम करती थी और 25 अगस्त कोफांसी लगाकर जान दे दी थी। बदायूं जिले के बिसौली थानाक्षेत्र के गांव परसिया निवासी गंगादेई पत्नी पंचमराम नेपुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी शोभा देवी (22वरष) मुरादाबाद के अहसान पैरामेडिकल एंड नर्सिैंग कालेजसे जेएनएम का कोर्स कर रही थी। वह गांगन तिराहा स्थितराजकुमार शर्मा के मकान में अपनी सहली अपेक्षा के साथकिराए पर रहती थी। शोभा देवी और अपेक्षा जेएनएम कोर्सके साथ ही मझोला थाने के सामने स्थित आरआरके अस्पतालमें नर्स का काम भी करती थी। गंगादेई के अनुसार 25 अगस्त2024 को बेटी के मकान मालिक ने कॉल करके बताया कितुम्हारी बेटी ने फांसी लगा ली है। जिसके बाद परिजनों केपहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंपदिया। गंगादेई ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगायाकि उसे बाद में पता चला कि जिस दिन बेटी शोभादेवी नेफांसी लगाई, उससे एक सप्ताह पहले डॉ. राकेश कुमार खरेऔर उनकी पत्नी से उसका विवाद हुआ था। जिसके बादडॉक्टर और उनकी पत्नी शोभा से ह्ेष रखने लगे थे और उसेतंग करते थे। आरोप लगाया कि इसी से तंग आकर शोभा नेफांसी लगाकर जान दे दी। यह भी आरोप लगाया कि मौतके बाद अस्पताल वालों ने अंतिम संस्कार के लिए ले जाने केलिए एम्बुलेंस मांगने के बाद भी नहीं भेजी थी। इस संबंध मेंसीओ सिविल लाइंस अ्पित कपूर ने बताया कि महिला कीतहरीर के आधार पर मझोला थाने में डॉक्टर और उनकी पत्नीके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कियागया है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!