लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
बुद्धेश मणि पाण्डेय की रिपोर्ट।
यूपी के आयुष, खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु ने
प्रदेश के आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ चिकित्सालयों में मरीजों को दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का विभागीय अफसरों को निर्देश दिया है.
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा (एमओएस) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु ने प्रदेश के सभी आयुष (आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ) अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी आयुष (आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ) चिकित्सालयों में दवाईओं की कमी न होने पाये, जिससे कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाए.
डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक की.
डा0 दयालु ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य अधूरे हैं उनको प्राथमिकता पर पूरा कराया जाए. उन्होंने निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर कराने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने चिकित्सालयों के परिसरों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों के कैम्पस में कूड़ा आदि न इकट्ठा होने पाए. आयुष मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में आयुष चिकित्सालयों के निर्माण हेतु जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों आदि से सम्पर्क कर जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास करें.
डॉ दयालु ने कहा कि विभाग में डीपीसी एवं एसीपी की कार्यवाही प्राथमिकता पर करायें. समीक्षा बैठक में विशेष सचिव आयुष हरिकेश चौरसिया, महानिदेशक आयुष मानवेन्द्र सिंह, उ0प्र0 आयुष मिशन निदेशक महेन्द्र वर्मा, निदेशक होम्योपैथ प्रो0 ए0के0 वर्मा, निदेशक यूनानी जमाल अख्तर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे…