पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल, गिरफ्तार व एक अन्य पशु तस्कर गिरफ्तार
थाना तरया सुजान क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी बहादुपुर माता मंदिर के सामने गन्ने के खेत के पास से ट्रक कंटेनर वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 30 राशि गोवंशीय पशु व अवैध शस्त्र बरामद
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में गोवंश की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 03.02.2024 को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति द्वारा ट्रक कंटेनर से अवैध तरीके से गोवंशीय पशुओं को गोरखपुर से बिहार ले जाये जा रहा है इस सूचना पर थाना तरया सुजान व थाना कोतवाली पडरौना, सेवरही, थाना तमकुहीराज, स्वाट व साईबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बहादुपुर चौकी के पास गाड़ाबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि एक ट्रक कंटेनर सामने से आते हुए
थाना तरया सुजान क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी बहादुपुर माता मंदिर के सामने गन्ने के खेत के पास से पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार व एक अन्य पशु तस्कर गिरफ्तार, ट्रक कंटेनर वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 30 राशि गोवंशीय पशु व अवैध शस्त्र बरामद
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में गोवंश की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 03.02.2024 को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति द्वारा ट्रक कंटेनर से अवैध तरीके से गोवंशीय पशुओं को गोरखपुर से बिहार ले जाये जा रहा है इस सूचना पर थाना तरया सुजान व थाना कोतवाली पडरौना, सेवरही, थाना तमकुहीराज, स्वाट व साईबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बहादुपुर चौकी के पास गाड़ाबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि एक ट्रक कंटेनर सामने से आते हुए दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्तगण 1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक सा0 अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ, 2-नसीम पुत्र अली राज सा0 रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर को गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य उनका साथी 1- विलाल पुत्र अजीज सा0 हसनपुरा कोतवाली अमरोहा को भी गिरफ्तार किया गया तथा मौके/कब्जे से एक ट्रंक कंटेनर से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 30 राशि गोवंशीय पशु (बैल) , दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद मिस कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/2024 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक सा0 अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ ( घायल )
2-नसीम पुत्र अली राज सा0 रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर (घायल )
3- विलाल पुत्र अजीज सा0 हसनपुरा कोतवाली अमरोहा (गिरफ्तार)
2-मु0अ0सं0 336/2023 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट व 307, 34, 411, 414 भादवि भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ
3-43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थान तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
*2-विलाल का आपराधिक इतिहास-*
1-244/2017 धारा 356, 379 भादवि थाना मेडिकल कालेज जनपद मेरठ
2-28/2018 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ
3-203/2017 धारा 392, 411 भादवि थाना सिविल लाइन्स जनपद मेरठ
4-43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थान तरया सुजान जनपद कुशीनगर
*3-नसीम का आपराधिक इतिहास-*
1-50/2020 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व420, 465 भादवि थाना इतौजा जनपद लखनऊ उत्तरी कमिश्नरेट
2-104/2020 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना इतौजा जनपद लखनऊ उत्तरी कमिश्नरेट
3-272/2021 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 379, 411 भादवि थाना अली नगर जनपद चंदौली
4-273/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अली नगर जनपद चंदौली
5-43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थान तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
*बरामदगी का विवरणः-*
1- 30 राशि गोवंशीय पशु (बैल)
2-एक अदद ट्रंक कन्टेनर नं0 UP23T8461
3-दो अदद देशी तमंचा 315 बोर,व एक अदद मिस कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिन्दा कारतूस
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1-प्र0नि0 सुशील शुक्ला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम
2-प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त साईबर सेल जनपद कुशीनगर मय टीम
3-प्र0नि0 आशुतोष सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर मय टीम
4-प्र0नि0 दिग्विजय नारायण राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर मय टीम
5-प्र0नि0 अतुल श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम
6- उ0नि0 आलोक यादव प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद कुशीनगर मय टीम
7-व0उ0नि0 श्याम लाल निषाद थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
8-उ0नि0 प्रभात कुमार यदव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
9-उ0नि0 अमित सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
10-उ0नि0 पंकज यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
11-उ0नि0 उपेन्द्र कुमार यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
12-उ0नि0 विनय कुमार मिश्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्तगण 1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक सा0 अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ, 2-नसीम पुत्र अली राज सा0 रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर को गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य उनका साथी 1- विलाल पुत्र अजीज सा0 हसनपुरा कोतवाली अमरोहा को भी गिरफ्तार किया गया तथा मौके/कब्जे से एक ट्रंक कंटेनर से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 30 राशि गोवंशीय पशु (बैल) , दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद मिस कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/2024 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 43/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक सा0 अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ ( घायल )
2-नसीम पुत्र अली राज सा0 रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर (घायल )
3- विलाल पुत्र अजीज सा0 हसनपुरा कोतवाली अमरोहा (गिरफ्तार)
रोड़वेज बसों में नहीं लगे फर्स्ट एड बॉक्स, सुरक्षा दंव पर
21/11/2024
ई रिक्शा के चोरी का के शक में चालक नगर पुलिस ने एक ई रिव्शा के चोरी का होने के शक में उसकेचालक का उत्पीड़न किया। ई-रिक्शा चालक को रातभर नगरकोतवाली की हवालात में रहना पड़ा। बाद में उसका शांति भंगकी आशंका के तहत चलान कर दिया
21/11/2024
सड़क हादसों में तीन लोग घायल
21/11/2024
सड़क हादसों में तीन लोग घायल
21/11/2024
भाषण प्रतियोगिता में चंद्रयांश ने मारी बाजी
21/11/2024
@CMOfficeUP @DMhamirpur @SSPhamirpur हमीरपुर:अन्नदाता किसानों को मिल रही दोहरी मार,एक ओर खाद की कमी तो दूसरी ओर पुलिस के डंडे से किसान बेहाल,खाद की लाइन में लगे किसान पर पुलिस कर्मी ने चलाया डंडा,किसान से बदसलूकी का वीडियो वायरल,थाना सुमेरपुर क्षेत्र के खाद वितरण केंद्र का मामला।
21/11/2024
@moradabadpolice मुरादाबाद: महिला ने अपने जेठ को गोली से उड़ाया,गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,आनन फानन में घायल को कराया गया निजी अस्पताल में भर्ती,घायल की शादी से नाराज थे परिजन,5 दिसंबर को होनी थी शादी,प्रॉपर्टी बांटेने को लेकर मारी गोली,थाना छजलैट के रमपुरा की घटना
21/11/2024
परिणाम पर लगीं निगाहें, कल सुबह आठ बजे से मतगणना
21/11/2024
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग व सिंचाई से जुड़े संबंधित विभागों की बैठक संपन्न खेतों तक नहरों से माध्यम से पानी पहुंचाया जाये – मण्डलायुक्त
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!