अलवरराजस्थानशिक्षा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान में गुड टच-बेड टच का प्रशिक्षण दिया

पीएम श्री योजनान्तर्गत पिनान स्कूल मे विधार्थियो को गुड टच-बेड टच की जानकारी दी एवं व्यावसायिक शिक्षा के बारे मे सविस्तार से दी जानकारी

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की एकमात्र पीएम श्री योजनान्तर्गत आने वाली सरकारी सीनियर स्कूल पिनान मे शनिवार को विधार्थियो को अर्चना कुमारी जैन वरिष्ठ अध्यापक द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान में गुड टच-बेड टच का प्रशिक्षण दिया गया।

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान में कौशल मेले का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्री संदीप सैनी ने मोटर साइकिल मैकेनिक स्वरोजगार के संबंध में विस्तार से बताया ।

सुमन ने ब्यूटी पार्लर के संबंध में महिलाओं को स्वरोजगार के चांस बताएं इसी तरह से पेंटर हंसराज द्वारा अपनी कला के आधार पर स्वरोजगार करने के बारे में बताया ।

इस अवसर पर प्लंबर विजेंद्र सैनी और कारपेंटर पटवारी द्वारा बच्चों को स्वरोजगार की जानकारी दी गई।विद्यालय परिवार ने सभी का स्वागत सत्कार किया और स्मृति चिन्ह देकर के विदा किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के रामनिवास मीणा , प्रणवीर मवई , प्रवीण चौधरी , अंकित शर्मा , उमा भारती , मोहर सिंह मीणा , हुकम चंद मीणा , हरिराम मीणा , प्रवीण कुमार सिद्ध सहित अनेक गणमान्य नागरिको ने सहयोग किया

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!