A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेअलवरराजस्थान

यादराम डिगावड द्वारा आयोजित ब्लड कैंम्प के मुख्य अतिथि नरेन्द्र मीना सीईओ दौसा रहें

इस शिविर में राजगढ़ क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली टीमों क़े रक्तवीरों को भी आमंत्रित किया

राजगढ़ कस्बे के मेला का चौराहा पर स्थित सैनी धर्मशाला में आज रविवार 17 नवंबर को नई सोच नई किरण रक्तदानी संगठन की तरफ से प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इसमें रामसिंह बमणावत टहटडा संहिता 41 रक्तवीरों द्वारा 41 यूनिट रक्तदान किया गया है | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र मीना जिला परिषद दौसा रहे | नई सोच नई किरण रक्तदानी संगठन क़े सदस्य दिनेश कुमार सैनी अध्यापक और टीम के संयोजक यादराम मीना डिगावडा द्वारा सक्रिय रहकर संगठन की ओर से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया |जिसमें रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | इस संगठन क़े सदस्यों क़े द्वारा जरूरतमंद लोगो को रक्त और एसडीपी उपलब्ध करवाई जाती है |इस शिविर में राजगढ़ क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली टीमों क़े रक्तवीरों को भी आमंत्रित किया गया | रक्तदान का संग्रहण अलवर ब्लड बैंक के द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम क़े अवसर पर सीमा सेहरा धर्मपत्नी नरेन्द्र जी ईदपुरा, सीमा रमेश डाबला, संतोष गुरूजी, सरोज सरपंच पाटन, रमेश अध्यापक डाबला प्रमोद सैनी सकट, सुरेंद्र कुडरोली, राकेश जी औजट , नेमी जी नीमला ,मिट्ठनलाल खोड़ा चंदपुरा, और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!