
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अनुमंडलीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा पुस्तकालय प्रबंधन से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया।
एसडीओ के भ्रमण के दौरान पुस्तकालय में 100 से अधिक छात्र-छात्रायें शांतिपूर्वक अध्ययन करते हुए मिले। अनुशासित तरीके से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की उन्होंने तारीफ की। बातचीत के क्रम में जानकारी मिली कि इनमें से ज्यादातर छात्र-छात्राएं एसएससी, बैंकिंग, लोक सेवा आयोग आदि की तैयारी कर रहे हैं।
अध्ययनरत विद्यार्थियों ने एसडीओ को बताया कि यहां पर हिंदी माध्यम की प्रतियोगी पुस्तकें तथा दोनों भाषा के समाचार पत्र उपलब्ध है, किंतु अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें तथा समसामयिक करंट अफेयर की पत्रिकाएं भी अगर उपलब्ध हो जाएं तो बहुत अच्छा होगा। इस पर एसडीओ ने शीघ्र उपलब्धता का आश्वासन दिया।
प्रतियोगी छात्रों ने एसडीओ संजय कुमार को बताया कि यहां पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें घर से बोतलों में पानी लाना पड़ता है, साथ ही बताया कि साफ सफाई विशेष कर शौचालय की नियमित सफाई न होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इस पर एसडीओ ने बहुत जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के क्रम में बच्चों ने एसडीओ श्री कुमार को बताया कि पुस्तकालय का वाई-फाई रिचार्ज नहीं है, जिससे उन्हें अपने मोबाइल का डेटा उपयोग करना पड़ रहा है, इस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने पुस्तकालय के दोनों वाई-फाई रिचार्ज करवा दिये। साथ ही इस संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन पर निर्देश दिया कि हर महीने वे स्वयं सुनिश्चित कर लेंगे कि पुस्तकालय में दोनों तलों पर वाई-फाई काम कर रहे हों सडीओ श्री कुमार ने कहा कि यह पुस्तकालय अनुमंडल क्षेत्र का प्रतिष्ठित पुस्तकालय है। इसे सुचारु रूप से संचालित करने में स्थानीय सक्षम लोगों की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि यहां पर पढ़ने वाले बच्चे उन्हीं के बीच के और उन्हीं के परिवारों से हैं। इसलिए वे लोग न केवल पुस्तकालय के संचालन की बीच-बीच में देखरेख करते रहें बल्कि कभी-कभी प्रतियोगी अभ्यर्थियों की जरूरत वाली पुस्तकें, पत्रिकाएं आदि भी यथाशक्ति दान करने के लिए आगे आयें एसडीओ ने कहा कि पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से पुस्तकालय संचालन समिति बनाने की उनकी कार्य योजना है, इसको लेकर जल्द ही वे उपायुक्त के स्तर से अनुमति लेकर एक बैठक का आयोजन करेंगे उन्होंने भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें विभिन्न ऑनलाइन कंटेंट प्लेटफॉर्म्स तथा सरकारी शैक्षणिक वेब पोर्टलों की जानकारी दी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पुस्तकालय का सदुपयोग कैसे किया जा सकता है, इस बारे में भी उन्होंने छात्रों को सुझाव दिये। वहीं दूसरी ओर पुस्तकालय कर्मियों के साथ अलग से संक्षिप्त बैठक कर उन्हे आवश्यक निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान अजय केसरी, मकसूद अंसारी आदि के अलावा लगभग 100 से अधिक प्रतियोगी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।