
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले गढ़वा के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। बतातें चलें कि रामगढ़ में आयोजित यूथ किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गढ़वा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 6 पदक जीते।
जिसमे पांच स्वर्ण व एक कांस्य पदक शामिल है। इस दौरान अनुराज पांडेय ने 24 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीतकर गढ़वा जिला का नाम रौशन किया। जबकि अदिति पांडेया 32 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, सुप्रिया कुमारी 38 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, पुण्य प्रसून 38 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अर्णव कुमार 23 किलोग्राम में स्वर्ण पदक व समीर कुमार चौबे 85 किलोग्राम में कांस्य पदक प्राप्त किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उक्त खिलाड़ियों को उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उक्त मौके पर किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव मनोज संसई और उपस्थित पदक विजेता एवं उनके परिजन उपस्थित थें।