A2Z सभी खबर सभी जिले कीङीङवाणा-कुचामनताज़ा खबरराजनीतिराजस्थान

मकराना :- दिलढाणी व ग्रामीण ढाणीयो को मकराना के क्षेत्र में सम्मिलित नहीं करने की मांग

नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सोमवार को गुढ़ा ग्राम पंचायत के ग्राम दिलढाणी व उसके दायरे मे आने वाली ढाणियों का परिसीमन कर नगर परिषद में सम्मिलित किए जाने पर जिला कलेक्टर पुखराज सैन को ज्ञापन सौंपकर नाराज ग्रामीणों ने जमकर जताया अपना विरोध जमकर की जिला कलेक्टर कार्यालय में नारेबाजी दिलढाणी की ग्रामीण ढाणियों को परिसीमन कर नगरपरिषद मकराना के क्षेत्र में सम्मिलित नहीं करने की मांग है।

ग्राम के प्रबुद्धजनों ने कहा है कि नगर परिषद में सम्मिलित किए जाने पर ग्रामीणवासियों को अपने छोटे मोटे कार्यों के लिए नगर परिषद जाना पड़ेगा जो कि गांव ओर ढाणियो से दूर होने से प्रकार की समस्याओ के साथ साथ विभिन्न प्रकार के करो के बढ़ने से उनका आर्थिक नुकसान भी होगा जिसे उनका व्यय भार बढ़ेगा।

इस दौरान गुढ़ा सरपंच नरेंद्रसिंह पूर्व   उपसरपंच महावीर सिंह, पूर्वउपप्रधान शेरसिंह, दातार सिंह, विक्रम सिंह, शिवराज सिंह, कमलेंद्र सिंह,शुभेन्द्र सिंह, नंदलाल गुर्जर, संदीप शर्मा, दुर्गासिंह ,कुंभाराम, कैलाश चंद शर्मा, राहुल गुर्जर, हनुमान गुर्जर तेज सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!