fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedदेशव्यापार
Trending

शेयर मार्केट की धमाकेदार वापसी, हुई पैसों की बरसात, निवेशकों ने छाप दिए ₹6 लाख करोड़

शेयर बाजार में साल के दूसरे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी करीब 2% और सेंसेक्स 1400 अंकों से अधिक उछलकर बंद हुए. ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई... सेंसेक्स 1436 अंक उछलकर 79944 पर और निफ्टी 24 हजार के पार बंद..

शेयर बाजार:- शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 1 जनवरी को बाजार में लौटी रौनक ने आज अपना असली रंग बिखेरा है. 50 शेयरों वाला निफ्टी आज करीब 2 परसेंट ऊपर भाग गया है. वहीं, सेंसेक्स ने 1000 से अधिक की छलांग लगाकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. नए साल 2025 के दूसरे दिन गुरुवार 2 जनवरी 2025 को भी न्यू ईयर के जश्न में शेयर बाजार खूब झूमा. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1426.56 अंक या 1.82% की जोरदार छलांग लगाकर 79,933.97 अंक पर पहुंच गया. शेयर बाजार में इसी प्रकार की तेजी बनी रही, तो सेंसेक्स जल्द ही 80,000 के स्तर को एक बार फिर पार लेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 445.75 अंक या 1.88% की तेजी के साथ 24,188.65 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स आज 1,436.30 अंक उछलकर 79,943.71 के स्तर पर बंद हुआ है. उधर निफ्टी ने भी अपना कमाल दिखाया और 445.75 अंक की तेजी के साथ 24,188.65 के स्तर पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में ऑटो और आईटी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. निफ्टी ऑटो 3.8 फीसदी उछलकर 24,016 पर बं हुआ है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त साथ बंद हुए. निफ्टी आईटी ने भी 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर कारोबार बंद किया.

निवेशकों ने छापे 6 लाख करोड़ बाजार में आज आई तेजी के बाद शेयर मार्केट के निवेशकों ने दबाकर पैसा बनाया. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 45,200,321.27 करोड़ रुपये हो गया. यह 1 जनवरी को 44,594,474 करोड़ रुपये था. यानी आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के निवेशकों को 6.05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ.

सेंसेक्स के 29 शेयरों में तेजी
कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 29 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, जोमैटो, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एशियन पेंट्स शामिल हैं. सिर्फ एक सनफार्मा का शेयर नुकसान के साथ बंद हुआ.

निफ्टी के 48 शेयरों में उछाल
एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 में बढ़त बनी रही. केवल दो शेयर लाल निशान पर बंद हुआ. लाभ में रहने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख हैं. सनफार्मा और ब्रिटानिया के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए.

घरेलू शेयर बाजारों में नए साल के दूसरे दिन यानी गुरुवार को ताबतोड़ तेजी दर्ज की गई। फाइनेंशियल स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी50 लगभग 2 प्रतिशत तक चढ़ गए। ऑटो, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूत रैली ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को 150 अंक चढ़कर 78,657.52 पर खुला। मंगलवार को यह 78,507.41 के भाव पर बंद हुआ था। अंत में सेंसेक्स 1436.30 अंक या 1.83% की तूफानी तेजी के साथ 79,943.71 पर क्लोज हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी बढ़त में खुला। अंत में यह 445.75 अंक या 1.88% फीसदी की जोरदार बढ़त लेकर 24,188.65 के स्तर पर क्लोज हुआ।

ऑटो और आईटी इंडेक्स चढ़ा
ऑटो इंडेक्स में 3.8% की वृद्धि हुई, जो प्रमुख सेक्टर में सबसे अधिक है। दिसंबर की वाहनों के बिक्री में उछाल दर्ज करने के बाद आयशर मोटर्स (Eicher Motors) 8.7% चढ़ गया। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी निफ्टी 50 में टॉप पर रही।

इंफोसिस में 4% की बढ़त और एचसीएलटेक में 3.2% की बढ़ोतरी के कारण आईटी इंडेक्स 2.3% बढ़ गया। कैपिटल मार्केट फर्म सीएलएसए ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अमेरिका में आउटलुक में सुधार के कारण सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने वित्त वर्ष 2024-25 के रेवेन्यू वृद्धि अनुमानों में बढ़ोतरी करेंगी।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयर हरे निशान में रहे और एक केवल एक कंपनी सन फार्मा का शेयर गिरावट में बंद हुआ। बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का शेयर सबसे ज्यादा 9% तक चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, मारुति, टाइटन, महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

शेयर बाजार में उछाल के कारण

•घरेलू शेयर बाजारों में पिछले कुछ महीने में भारी करेक्शन आया है। इसके चलते अच्छी क्वालिटी वाले चुनिंदा स्टॉक्स आकर्षक भाव पर आ गए हैं। इन शेयरों में खरीदारी की वजह से शेयर मार्केट को बूस्ट मिला है।

•कार कंपनियों के दिसंबर महीने के बिक्री आंकड़ों अच्छे रहे हैं। इसका असर ऑटो स्टॉक्स में मजबूत रैली के रूप में देखने को मिला। इन आंकड़ों से निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे मजबूत रहेंगे।

•जेफ़रीज़ और सिटी ने कहा कि फाइनेंशियल सेक्टर में एसेट क्वालिटी का दबाव 2025 में कम होने की संभावना है, जबकि पूरे सेक्टर में वैल्यूएशन आकर्षक बना हुआ है। इसके बाद बजाज फिनसर्व जैसे फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार तेजी आ गई।

•हाल ही में बड़ी गिरावट या करेक्शन के बाद घरेलू बाजार सस्ते हो गए हैं। इसकी वजह से अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स आकर्षक भाव पर मिल रहे हैं जिसकी वजह से बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। बता दें कि एनएसई निफ्टी अपने रिकॉर्ड लेवल से 8.5% और सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई से 7.36% नीचे गिर चुके है।

इक्यूनोमिस रिसर्च के फाउंडर जी चोकालिंगम ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजार में भारी करेक्शन से अच्छी क्वालिटी और कम भाव वाले चुनिंदा स्टॉक्स को जोरदार बूस्ट मिला है

एशिया के दूसरे बाजारों में नरमी
एशिया के दूसरे बाजार हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट नरमी के साथ बंद हुए. जापान का निक्केई गुरुवार को बंद रहा. यूरोपीय बाजार में भी नकारात्मक रुख बना हुआ है. अमेरिकी बाजार नववर्ष के मौके पर बुधवार को बंद रहे. वैश्विक तेल बाजार में 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.

Vande Bharat Live Tv News

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!