
। मुरादाबाद में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या करली। युवक ने कमरा बंद किया और फंदे पर झूल गया।घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रामगंगाविहार कालोनी की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसने छानबीन शुरू कर दी है। गेट को तोड़ने से पहले फील्डयूनिट को मौके पर बुलाया गया है। फॉरिसिक टीम कीमौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा जाएगा।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया किपुलिस फॉरेसिक टीम की मौजूदगी में शव को फंदेसे उतरवाने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कोभेजेगी।