रांची,आज लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर के अध्यक्ष लायन राजेश केडिया एवं छात्र क्लब ग्रुप के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश के अध्यक्षता मे संस्था के सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण क्षेत्र के महिला एवं पुरुषों को
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित खादी एवं सरस मेला मोरहाबादी का भ्रमण कराया गया।इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुषों ने काफी बारीकियों से हस्तनिर्मित आचार, चूड़ा,पापड़,मड़ुआ,बाजरा के बने पाकवान,मुरब्बा,तिलकुट,गृह सज्जा के आकर्षक सामान,लाह की चूड़ियां,ज्वेलरी,जुट बैग,बॉस के बने फर्नीचर,खिलौना,की रिंग, क्लॉथ हैंगर,हैंगिंग बेल,पेन स्टैंड आदि आदि विभिन्न स्टॉल मे देखा और उसे बनाने की जानकारी प्राप्त किया।
झारखंड माटी कला बोर्ड के स्टॉल में माटी के आकर्षण बर्तन, तेरा कोटा ज्वेलरी,अनेकोंनेक आकर्षक खिलौना आदि बनाने की जीवन प्रदर्शनी भी देखी।
इसके पूर्व उद्योग विभाग के स्टॉल मे लगे कोकुण से रेशम, रेशम से परिधान बनाने,रेशम कीट के जीवन चक्र,स्वरोजगार हेतु उद्योग विभाग में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए जानकारी प्राप्त किए।
संस्था के लोगों ने ग्रामीणों के साथ कुलहर चाय,राजस्थानी चार्ट एवं केसर युक्त दूध का आनंद लेकर उन्हें उनके आवास तक पहुंचाकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक पिंटू शर्मा,दीपक राणा रमेश मिस्त्री,लक्ष्मण गोप, अशोक शर्मा,रमेश पंडित,सुबोध कुमार शर्मा,हरिकनक ग्रेटर क्लब के लायन अनूप आनंद, लायन प्रशांत कुमार आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिव किशोर शर्मा,
Mob:6207862869