
नागपुर-: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न वर्गों की तीखी आलोचना झेलना के बाद अब कक्षा 10और 12वीं कक्षाओं के प्रवेश पत्र पर से जाति श्रेणी से संबंधित प्रावधान हटवा लिया है। राज्य माध्यमिक और उच्च्तर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षाओं मे सम्मलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र पर जातिश्रेणी का प्रावधान किये जाने से एक बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया था। छात्रों शैक्षणिक विशेषज्ञों एवं अन्य लोगों के द्वारा तीखी आलोचना के बाद बोर्ड ने अपने प्रारंभिक निर्णय को वापस लेते हुए एक परिपत्र जारी किया है। शिक्षा बोर्ड ने कहा कि जनता की भावनाओं का आदर करते हुए शिक्षा बोर्ड ने उच्च्तर माध्यमिक स्कूल परीक्षाओं के प्रवेश पत्र पर से जाति सूचक शब्द हटाने का निर्णय किया गया है। इसके बाद नए प्रवेश पत्र 23जनवरी से फिर जारी किये जायेगें। यह निर्णय उच्च माध्यमिक परीक्षाओं पर भी लागू रहेगा और कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए नए प्रवेश पत्र 20जनवरी से जारी कर दिए गए हैं।