
नागपुर-: दिनेश बाघमारे जी को महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के पद पर नियुक्ती की गई है। सोमवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसंचना जारी की गई। दिनेश बाघमारे जी वर्तमान मे राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अलावा मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 1994 बैच कै आईएएस अधिकारी दिनेश बाघमारे जी 30जून 2025 को अपने सेवा सेवानिवृत्त होने वाले थे परंतु राज्य सरकार ने उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। दिनेश बाघमारे जी आईएएस पद से त्यागपत्र देकर महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण करेंगे दिनेश बाघमारे जी का कार्यकाल पांच साल के लिए होगा।