संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ विधायक अनंत प्रताप देव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि हमारी सरकार चुनाव में किये गये वादों को धीरे-धीरे पूरा कर रही है। उन्होंने कहा की सरकार मईया सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है।उन्होंने कहा कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविध
उपलब्ध हो इसके प्रति सरकार गंभीर है। स्वास्थ्य मेले में लगभग 720 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। शिविर में परिवार नियोजन कार्यक्रम, धूम्रपान एवं तंबाकू से दुष्प्रभाव, कैंसर नियंत्रण जागरूकता, योग यक्ष्मा नियंत्रण, बाल स्वास्थ्य,टीकाकरण, डायबिटीज उच्च रक्तचाप, पोषण परामर्श,अंधापन की रोकथाम, चिकित्सा ई एन टी मोतियाबिंद, कुष्ट उन्मूलन, मलेरिया, फाइलेरिया सहित अन्य स्टॉल लगाकर मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सामान्य रोगी 173, होम्योपैथिक के 189, टीकाकरण के 10, ब्लड जांच के 100, कुपोषण के पांच, बीपी के 15, मलेरिया के तीन, आयुष्मान कार्ड के लिए 9, एनीमिया के 13 सहित कुल 720 लोगो का जांच किया गया तथा निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया । मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख प्रखंड विकास पदाधिकारी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ कौशर आलम, अशफाक अहमद, सुनील ठाकुर, राजीव कुमार, बिपेश राज तमांग, सोनम कुमारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बाँदा:-एसपी अंकुर अग्रवाल की चली तबादला एक्सप्रेस 1:-ऋषिदेव सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मरका से प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज बनाए गए 2:-केशव राम थाना पैलानी से चौकी प्रभारी पपरेदा थाना चिल्ला बनाए गए 3:- नीरज कुमार सिंह थाना अध्यक्ष फतेहगंज से अपराध शाखा बनाए गए 4:-अनिल उपाध्याय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बेलगांव थाना बिसंडा बनाए गए 5:- संजीव कुमार चौबे थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी मर्दन नाका कोतवाली नगर बनाए गए 6:-अर्पित पांडेय चौकी प्रभारी पपरेदा थाना चिल्ला से चौकी प्रभार
08/02/2025
मध्यप्रदेश के नीमच में तहसीलदार और 5 पटवारीयों द्वारा जनपद पंचायत के सीईओ का अपहरण, वीडियो से हुआ खुलासा
08/02/2025
नदिया में पकड़े गये दो बांग्लादेशी नागरिक
08/02/2025
विचाराधीन कैदी ने जेल मे की ख़ुदकुशी की कोशिश,खुद ही रेता अपना गला, लखनऊ रेफर
08/02/2025
एनसीएल जयंत परियोजना के बीएमएस यूनियन द्वारा कार्यकर्ता परिवार सम्मेलन आयोजित
08/02/2025
इडी ने की अनुब्रत की 25.86 करोड़ की बैंक जमा राशि कुर्क
08/02/2025
बाँदा:-एसपी अंकुर अग्रवाल की चली तबादला जारी
08/02/2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE: 27 साल बाद बीजेपी सरकार! रुझानों में मिला बहुमत, AAP को कितनी सीटें? देखें हर अपडेट
08/02/2025
अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दिए कि कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
08/02/2025
एक बार फिर ग्राम सांचेत के युवा ने किया ग्राम का नाम रोशन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!