अन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीतिरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

बंशीधर नगर-अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

बंशीधर नगर-अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ विधायक अनंत प्रताप देव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि हमारी सरकार चुनाव में किये गये वादों को धीरे-धीरे पूरा कर रही है। उन्होंने कहा की सरकार मईया सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है।उन्होंने कहा कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविध

उपलब्ध हो इसके प्रति सरकार गंभीर है। स्वास्थ्य मेले में लगभग 720 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। शिविर में परिवार नियोजन कार्यक्रम, धूम्रपान एवं तंबाकू से दुष्प्रभाव, कैंसर नियंत्रण जागरूकता, योग यक्ष्मा नियंत्रण, बाल स्वास्थ्य,टीकाकरण, डायबिटीज उच्च रक्तचाप, पोषण परामर्श,अंधापन की रोकथाम, चिकित्सा ई एन टी मोतियाबिंद, कुष्ट उन्मूलन, मलेरिया, फाइलेरिया सहित अन्य स्टॉल लगाकर मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सामान्य रोगी 173, होम्योपैथिक के 189, टीकाकरण के 10, ब्लड जांच के 100, कुपोषण के पांच, बीपी के 15, मलेरिया के तीन, आयुष्मान कार्ड के लिए 9, एनीमिया के 13 सहित कुल 720 लोगो का जांच किया गया तथा निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया । मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख प्रखंड विकास पदाधिकारी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ कौशर आलम, अशफाक अहमद, सुनील ठाकुर, राजीव कुमार, बिपेश राज तमांग, सोनम कुमारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!