
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा शान से फहराया गया।
अनुमंडलीय मैदान में मुख्य समारोह
अनुमंडल स्तरीय मुख्य समारोह अनुमंडलीय मैदान में आयोजित हुआ। अनुमंडल कार्यालय और अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने झंडारोहण किया। वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय और आवासीय कार्यालय पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने झंडा फहराया।
सरकारी कार्यालयों में झंडारोहण
पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालयः पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह
प्रखंड सह अंचल कार्यालयः प्रमुख उर्मिला देवी
अनुमंडलीय अस्पताल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी वन परिसर कार्यालय वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार
शैक्षणिक संस्थानों में आयोजन
ठाकुर दयाल देव मानिक राज इंटर महाविद्यालय और शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री महाविद्यालय अथौराः अध्यक्ष राजेश्वर प्रताप देव
मां नगीना शाही महिला महाविद्यालयः रविंद्र प्रताप देव
अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालयः प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता
राजकीयकृत उच्च विद्यालय चितविश्रामः प्रधानाध्यापक अमित कुमार
अन्य कार्यालयों में झंडारोहण
थाना परिसर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक
महिला थानाः थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी
नगर पंचायत कार्यालयः कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा
ग्राम पंचायत कधवन फिरदौस अंसारी
ग्राम पंचायत कोलझिकी अजय प्रसाद गुप्ता
उचक्रमित मध्य विद्यालय कधवन सुरेन्द्र शर्मा
उचक्रमित मध्य विद्यालय कोलझिकी.. राज कुमार रजक
गणतंत्र दिवस के इस खास अवसर पर सभी जगहों पर तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रभक्ति का माहौल छाया रहा। समारोह में लोगों ने देशभक्ति के गीत गाए और भारतीय संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।