
रांची,डीएवी शिक्षादीप स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य एवं विशिष्टअतिथि के रूप में विद्यालय के उपनिदेशक ब्रजेश कुमार पाठक एवं छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा जी की विशेषरूप से उपस्थित रही।गणतंत्र दिवस के पहले सत्र में विद्यालय से रातु रोड मिलन चौक,खादगढ़ा सब्जी मार्केट तक प्रभातफेरी निकाली गई इस क्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नारे लगाए,फिर वापस लौटने के बाद विद्यालय मे झंडोत्तोलन समारोह हुआ।झंडोतोलन के बाद विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका,गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
दूसरे सत्र मे शगुन चौधरी, अनाया कुमारी,वैष्णवी कुमारी, आरुषि कुमारी,साक्षी कच्छप, मानषी कुमारी,राज आर्यन,उत्कर्ष पांडे,आरोही कुमारी,त्रिशा तिर्की सहित 150 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।ये सभी विद्यार्थी वर्ष 2024-25 के विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किए थे।
अपने संबोधन में मुख्यअतिथि ब्रर्जेश कुमार पाठक ने कहा विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की कड़ी मेहनत से ही यह विद्यालय उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।यदि सभी शिक्षक इसी तरह की मेहनत करते रहे तो एक दिन यह विद्यालय और भी सर्वश्रेष्ठ होगा। प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने कहा इस विद्यालय के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है, साथ ही संविधान निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन इतिहास पर विस्तृतरूप से प्रकाश डाला।
विशिष्टअतिथि शिव किशोर शर्मा ने समारोह में उपस्थित विद्यालय परिवार एवं बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिए। आज के समारोह को सफल बनाने मे मुख्यरूप से नेहा शर्मा, एकता मिश्रा,सीमा सिंह,रीता सिंह,शीतल शर्मा,सीमा मिश्रा, पुनम वर्मा,प्रकृति रानी,दिव्या सिंह,रविता कुमारी,गौरव कुमार झा आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।विद्यालय की प्रभारी कुमारी शिक्षिका मेघा दास ने कार्यक्रम का संचालन जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेतना उपाध्याय ने किया।मिठाईयां वितरण के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।
आलोक कुमार,प्राचार्य
हेल्पलाइन: 6207862869