सीकर.जिला परियोजना प्रबंधन इकाई राजीविका सीकर द्वारा महिला सशक्तिकरण और पोषण सुरक्षा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) की महिलाओं के लिए किचन गार्डनिंग किट वितरित किए गए।
इस पहल के तहत कुल 4500 किचन गार्डनिंग किट एसएचजी महिलाओं को प्रदान किए जायेंगे। इन किटों की खरीदारी रामगढ़ उत्कर्ष महिला एफ.पी.ओ. द्वारा राष्ट्रीय बीज निगम से की गई है।
जिला परियोजना प्रबंधक अर्चना मौर्य ने बताया कि किचन गार्डनिंग से महिलाओं को अपने परिवार के लिए ताजा और जैविक सब्जियां उगाने में मदद मिलेगी, साथ ही इससे उनके आर्थिक और स्वास्थ्य स्तर में भी सुधार होगा। राजीविका का यह प्रयास न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है, बल्कि सतत विकास की दिशा में समुदायों को भी जोड़ रहा है।