सीकर. जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं परिवहन विभाग की ओर से रसीदपुरा टोल प्लाजा पर नि:शुल्क आखों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। इसके साथ ही धुंध में सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए।
जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा ने बताया की सर्दी के मौसम में अधिक सड़क हादसे होते हैं जिनकी रोकथाम के लिए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामनिया के निर्देशन में जिला प्रशासन, परिवहन व चिकित्सा विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में आंखों की जांच का शिविर लगाया गया है। डीटीओ ने कहा – धुंध के कारण लोग दूर से आ रहे वाहनों को देख नहीं पाते या फिर कई बार उनकी आंखों की रोशनी कम होने की वजह से एक्सीडेंट हो जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई जिनकी आंखों की रोशनी कमजोर है, उन्हें दवा व परामर्श दिया गया है। इसके साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए हैं। ताकि सामने या पीछे से आ रहे वाहनों पर लाइट पड़ने से वाहन का पता चल सके। यह रिफ्लेक्टर रात को लाइट पड़ने से तेज रोशनी करते हैं। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाने के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह धायल सहित परिवहन, स्वास्थ्य एवं एनएचएआई के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।