
बस्ती। जिला महिला अस्पताल परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक दूसरे दिन शनिवार को भी नहीं पहुंचे। इससे जांच प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। व्यापारियों के विरोध के बाद इस केंद्र को शुक्रवार को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। उम्मीद थी कि संचालक या उनके अधिकृत कर्मचारी प्रस्तुत होंगे तो जांच प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। मगर, ऐसा नहीं होने पर दवा व्यवसायी तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं।
शुक्रवार को महिला अस्पताल के बाहर स्थित दवा दुकानदारों ने जन औषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाओं की आड़ में ब्रांडेड दवाओं की बिक्री का आरोप लगाया था। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया था। इसी के बाद जन औषधि केंद्र को बंद कर कर्मचारी भाग खड़े हुए। मौके पर जब औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार पहुंचे तो केंद्र बंद पाया गया था। उन्होंने दरवाजे पर संचालक के नाम नोटिस चस्पा कर इस केंद्र को सील कर दिया था।