
36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की थीम परवाह के तहत्, दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन.
रोहट: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान पाली कलेक्टर एलएन मंत्री,पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट राहुल पवार अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग पाली,आरटीओ पाली के निर्देशानुसार एआरटीओ एनएम गुलसर, जोधपुर पाली फोरलेन प्रबंधन मुथू कुमार के संयुक्त तत्वावधान मे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन आज सोमवार को ओंबन्ना धाम पर किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस माह के दौरान हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम सुरक्षित यात्रा करेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने सड़क एवं यातायात नियमों का हमेशा पालन करने सड़क पर चलने वाले सभी सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखने, हमेशा हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनकर ही वाहन चलाने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने के लिए जागरुक किया. इस मौके पर साकिर खान सलीम खान सहित काफी संख्या में नागरिक बंधु उपस्थित रहे.