उत्तर प्रदेश

महीने की 3 तारीख को होता है निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन 

महीने की 3 तारीख को होता है निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन

रायबरेली हरचंदपुर से ज़िला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा अपने क्षेत्र को मोतियाबिन्द मुक्त बनाने हेतु निरंतर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैम्प का आयोजन करते रहते हैI आज उसी क्रम में हर माह की 3 तारीख़ को लगने वाले निःशुल्क मोतियाबिन्द कैम्प का आयोजन सिंह धर्मकाँटा पूरे खलार में हुआ 431 लोगों की आँखों की जांच कर दवा वितरण की गई एवं 130 लोगों को दो बसों से ऑपरेशन हेतु भेजा गयाI जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा आप सभी के साथ एवं आशीर्वाद से अपने समाज अपने परिवार के लिये सेवा कार्य जारी रखूँगा साथ ही जनप्रतिनिधि होने के नातेक्षेत्रवासियो की समस्याओं का भी निराकरण करना मेरी जिम्मेदारी हैI आप सभी के आस पास जो कोई भी वृद्धजन या युवा आँखो से सम्बन्धित किसी भी समस्या में हो उन्हें 3 तारीख़ को मेरे आवास पर भेज दे जिससे मेरे व आपके प्रयास से कोई व्यक्ति अपनी आगे की जीवन अच्छे से यापन कर सके ।

 

पत्रकार

राहुल कुमार रायबरेली

Back to top button
error: Content is protected !!