जालौन: कोंच सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ग्राम जुझारपुरा के ग्रामीणों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया
रिपोर्ट -इमरान अली
जिला -जालौन, यूपी
कोंच (जालौन) कोंच महेशपुरा रोड पर स्थित सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ग्राम जुझारपुरा में घर घर जाकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। इसी बीच राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र गोपाल ने कहा कि हमें हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलना चाहिये। यदि वाहन चलाते समय आपकी गाड़ी फिसलती है तो आपके सिर में चोट नहीं आएगी । हेलमेट सर्दी और गर्मी में भी फायदा पहुंचता है। वही छात्रा मंजू ने यातायात नियमों को बताते हुए कहा कि वाहन को हमेशा रोड पर धीमी गति से चलना चाहिए और ओवरटेक करते समय पूरी सावधानी बर्तनी चाहिए।और हमेशा आगे आने वाले वाहन को देखकर ओवरटेक करना चाहिए। छात्रा मुस्कान बताया कि फोर व्हीलर चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट का प्रयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि शराब पीकर वाहन नहीं चलना चाहिए और ना ही बाइक चलाते समय फोन पर बात नहीं करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सरताज खान, बृजेन्द्र सिंह निरंजन प्राचार्य, मनोज कुमार, धर्मेंद्र पटेल, राघवेंद्र पटेल, राधे पटेल, कपिल कुमार, संतोष कुमार, कलीम सिद्दीकी, राजकुमार गुप्ता, संदीप, संजय, तमन्ना, यासमीन, पायल राठौर, ममता कुमारी, गरिमा ऋषभ, योगेंद्र सिंह, रेहान, पीयूष एवं सभी लोग उपस्थित रहे।