
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ।
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने नागरिकों के सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुऐ सोमवार को नपा मकरोनिया अंतर्गत वल्लभ भाई वार्ड क्र.-9 में सीसी रोड (लागत 16.75 लाख) एवं रामलला वार्ड क्र.-7 में डामरीकृत रोड(लागत 5 लाख) एवं शांतिपुरम पार्क निर्माण ( लागत 12 लाख रू.) का मंत्रोच्चार के अनुगूंजन के मध्य जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासियों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि आज नपा क्षेत्र में 33.75 लाख रू. के निर्माण कार्यों का श्री गणेश किया गया है। सीसी रोड का एवं डामरीकृत सड़क का निर्माण होने से वार्ड के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। नगर पालिका परिषद मकरोनिया के समस्त वार्डों में लगातार विकास कार्य करने के साथ-साथ विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है। मकरोनिया द्रुत गति से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष मकरोनिया, पाषर्दगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सीएमओ मकरोनिया एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।