A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रयागराजलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023
Trending

प्रयागराज के होनहारों का जलवा: यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सोनी पाल और इंटर में अर्चिता

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रयागराज के होनहारों ने तहसील में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया है। यहां के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं में मेरिट में स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षकों व माता-पिता को गौरवांवित किया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में प्रयागराज जनपद के हंडिया तहसील में मेधावियों ने तहसील स्तर पर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। तहसील के विद्यार्थियों ने न केवल मेरिट लिस्ट में जगह बनाई बल्कि अपने स्कूलों और अभिभावकों को गर्व से भर दिया।

हाईस्कूल परीक्षा में पी एस मॉडल पब्लिक स्कूल मोतिहा की छात्रा सोनी पाल ने 92.67 प्रतिशत, जिज्ञासा कुशवाहा 90.87 प्रतिशत, शिवांशी मिश्रा 90.45 प्रतिशत, आदित्य यादव 89 प्रतिशत वहीं इंटर में अर्चिता 88 प्रतिशत, अंजली यादव 87.33 प्रतिशत, रिया यादव 88.12 प्रतिशत अंक अर्जित कर तहसील में अपना स्थान प्राप्त किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है। स्कूल में मिठाइयां बांटी गईं और फूल मालाओं, ढोल-नगाड़ों के साथ सभी मेधावी छात्र एवं छात्राओं का स्वागत किया गया। वहीं इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक सुधाकर सिंह एवं विद्यालय के आर बी यादव, एस बी मौर्या, जे एन , प्रभाकर सिंह, डी एस यादव, मनीष यादव, ऊषा कुशवाहा, निशा यादव, निधि शर्मा, खुशी सिंह, सुष्मिता सिंह, स्मिता सिंह, शिल्पा मौर्या, शिवानी, सावित्री कुशवाहा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!