
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में प्रयागराज जनपद के हंडिया तहसील में मेधावियों ने तहसील स्तर पर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। तहसील के विद्यार्थियों ने न केवल मेरिट लिस्ट में जगह बनाई बल्कि अपने स्कूलों और अभिभावकों को गर्व से भर दिया।
हाईस्कूल परीक्षा में पी एस मॉडल पब्लिक स्कूल मोतिहा की छात्रा सोनी पाल ने 92.67 प्रतिशत, जिज्ञासा कुशवाहा 90.87 प्रतिशत, शिवांशी मिश्रा 90.45 प्रतिशत, आदित्य यादव 89 प्रतिशत वहीं इंटर में अर्चिता 88 प्रतिशत, अंजली यादव 87.33 प्रतिशत, रिया यादव 88.12 प्रतिशत अंक अर्जित कर तहसील में अपना स्थान प्राप्त किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है। स्कूल में मिठाइयां बांटी गईं और फूल मालाओं, ढोल-नगाड़ों के साथ सभी मेधावी छात्र एवं छात्राओं का स्वागत किया गया। वहीं इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक सुधाकर सिंह एवं विद्यालय के आर बी यादव, एस बी मौर्या, जे एन , प्रभाकर सिंह, डी एस यादव, मनीष यादव, ऊषा कुशवाहा, निशा यादव, निधि शर्मा, खुशी सिंह, सुष्मिता सिंह, स्मिता सिंह, शिल्पा मौर्या, शिवानी, सावित्री कुशवाहा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।