
प्रेस विज्ञप्ति
कर्मचारी महासंघ ने 1 मई मजदूर दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया
सवाई माधोपुर 1मई 2025/-
आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ , किसान संघ , सनिर्माण मजदूर यूनियन (एटक) शहरी रोजगार गारंटी मजदूर यूनियन खेतिहर, संविदा कर्मचारी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में महावीर पार्क कलेक्ट्रेट के सामने, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया
आज के कार्यक्रम कीअध्यक्षता अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के पूर्व जिला अध्यक्ष लड्डू लाल लोधा ने की
सनिर्माण मजदुर यूनियन (एटक) के अध्यक्ष रामगोपाल गुणसारिया नेमजदूर दिवस की महत्ता पर जानकारी देते बताया कि हमारा इतिहास संघर्षों का इतिहास है और हमारा भविष्य भी एकजुट होकर संघर्ष ही तय होगा आज भारत में मजदूर संगठित – संगठित पर चौतरफा हमले हो रहे हैं , श्रमिक हित वाले श्रम कानून को खत्म कर पूंजीपतियों को मुनाफे के लिए मजदूरों की सुरक्षा छिनी जा रही है मजदूर दिवस के इतिहास पर बोलते हुए कहा कि आज से 1886 में अमेरिका के शिकागो में 8 घंटे काम को लेकर श्रमिकों के संघर्ष को लेकर आंदोलन खड़ा किया था उनकी कुर्बानियों ने यह सिखाया कि मजदूर वर्ग बिना संघर्ष से कोई अधिकार नहीं जीतता , यह हमें याद दिलाता है कि हमारा इतिहास संघर्षों का इतिहास है
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठित क्षेत्र के मजदूर और कर्मचारी केपीएफआरडीए को रद्द कर पुरानी पेंशन को बहाल करने ,, खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने एवं नए पद सर्जित करने संविदा कर्मचारीयों को पक्का करने ,, समान काम समान वेतन लागू करने ,, न्यूनतम वेतन 26000 रुपए मासिक करने ,, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण एवं ठेका प्रथा पर रोक लगाने की हम मांग कर रहे हैं , आज भी देश की आजादी के बावजूद बेहतर समाज बनाने रोजगार गारंटी व पक्के रोजगार के लिए हम लड़ रहे हैं जबकि श्रम कानून में बदलाव करके फिर से काम के घंटे बढ़ाने , यूनियन बनाने पर रोक लगाने हमेशा अस्थाई रखने , आदि कानून बनाए जा रहे हैं जिसे हम आने वाले समय में मुंह तोड़ जवाब देना है
कर्मचारी महासंघ के संरक्षक अशोक पाठक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि आज सरकारी संविदा पर कर्मचारी लिए जा रहे हैं जिससे रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं उन्होंने ठेका पद्धति बंद कर संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने रोजगार के अवसर बढ़ाने नए पद सृजित करनेपर विचार व्यक्त किया
राजस्थान रोडवेज कर्मचारी फैडरेशन के देवीलाल बेरवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम को संगठित रहने की आवश्यकता है आज सबसे अधिक मेहनत करने वाला मजदूर कामगार किसान साथी आज भी सबसे अधिक बदहाल हालत में जीवन यापन कर रहे हैं सरकार ने श्रमिकों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित है लेकिन उनका लाभ दिन-रात मेहनत करने वाले तक नहीं पहुंच रहा है इतनी मेहनत के बाद भी उनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है
लड्डू लाल लोधा पूर्व जिला अध्यक्ष महासंघ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुए कहा की हमारा संघर्ष एक ऐसे समाज के लिए हो जहां मानव के द्वारा दूसरे मानव का मजदूरी पर आधारित शोषण खत्म हो ,, एक ऐसा समाज जहां उत्पादन साधनों पर मेहनतकशो अधिकार हो ,, शोषण और असमानता खात्मा हो ,, हर मजदूर व्यक्ति को गरिमा , समानता और न्याय का हक मिले , इसलिए इस मजदूर दिवस पर संकल्प लें
श्रम अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ेंगे कर्मचारी , मजदूर ,किसान , खेतिहर , दैनिकवेतन भोगी, एकता को मजबूत करेंगे
निजीकरण, ठेकाकरण पुजीवादी हमले के खिलाफ व्यापक संघर्ष छेड़ेंगे आज के इस मजदूर दिवस को संकल्प दिवस के रूप में लेगे
मजदूर दिवस के कार्यक्रम में शहरी रोजगार गारंटी मजदूर यूनियन की महिला श्रमिकों नेअपनी समस्याओं पर विचार व्यक्त किया
कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया