
धमतरी – बेलरगांव में संकल्प से सिद्धि चौपाल कार्यक्रम हुआ संपन्न, शक्ति केंद्र बेलरगांव मंडल
संकल्प से सिद्धि
चौपाल कार्यक्रम संपन्न
संकल्प से सिद्धि के तहत आज ग्राम बेलरगांव में जिला से मिले दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती गरिमा नेताम सदस्य जिला पंचायत धमतरी, सह प्रभारी भुवनदास मंडल अध्यक्ष मनोहर मानिकपुरी की उपस्थिति में दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में संकल्प से सिद्धि चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में गरिमा नेताम, मनोहर मानिकपुरी, अमर सिँह पटेल द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 11 वर्ष कार्यकाल को स्वर्णिम काल, उभरता विश्वगुरु भारत का काल बताते हुवे जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता जनार्दन तक पहुंचाया।
उक्त कार्यक्रम में पुर्व मंडल अध्यक्ष शेखर अडील,उमेन्द्र दीवान लीलम्बर साहू, वेद गंजीर, जनपद सदस्य मौसमी मंडावी, विमल मंडावी, टेक राम पटेल, दुलेश्वरी लावतरे, ललिता नेताम, करण यादव, बूथ अध्यक्ष, ज्येष्ठ श्रेष्ठ भाजपा के कार्यकता सहित ग्रामवासी उपस्थित थे
भारतीय जनता पार्टी मंडल बेलर गांव
ब्यूरो चीफ
Vandebharatlivetvnews
Dhamtari C,G.contect no. 9907889655