प्रेस नोट *मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप ने भव्य हनुमान शोभायात्रा के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े पुष्प वर्षा से स्वागत एवं शीतल जल की व्यवस्था* आज श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के पास मानटाउन स्कूल के सामने गणेश नगर बी से आने वाली विशाल भगवा शोभायात्रा का रंगोली सजाकर, पुष्प वर्षा कर एवं पीने के लिए अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में शीतल पानी की बोटलो की व्यवस्था की गई। इसके बाद शर्मा होटल चोराहे पर बाहर से पधारें अखाड़े टीमो के ऊपर भी इस शोभायात्रा में चार चांद लगाने पर पुष्प वर्षा की गई।इस अवसर पर संरक्षक विनोद कुमावत, सचिव राजेश सैनी,संगठन मंत्री रामबाबू कुमावत, प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया, लड्डूलाल लोधा, चंचल सैनी पार्षद, पं मुकेश गौत्तम, सहित ग्रुप के कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।
A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रेस नोट *मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप ने भव्य हनुमान शोभायात्रा के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े पुष्प वर्षा से स्वागत एवं शीतल जल की व्यवस्था* आज श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के पास मानटाउन स्कूल के सामने गणेश नगर बी से आने वाली विशाल भगवा शोभायात्रा का रंगोली सजाकर, पुष्प वर्षा कर एवं पीने के लिए अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में शीतल पानी की बोटलो की व्यवस्था की गई। इसके बाद शर्मा होटल चोराहे पर बाहर से पधारें अखाड़े टीमो के ऊपर भी इस शोभायात्रा में चार चांद लगाने पर पुष्प वर्षा की गई।इस अवसर पर संरक्षक विनोद कुमावत, सचिव राजेश सैनी,संगठन मंत्री रामबाबू कुमावत, प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया, लड्डूलाल लोधा, चंचल सैनी पार्षद, पं मुकेश गौत्तम, सहित ग्रुप के कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

प्रेस नोट मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप ने भव्य हनुमान शोभायात्रा के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े पुष्प वर्षा से…
*प्रेस नोट* *युवाओं को फुले दंपति के विचारधाराओं को अपनाना चाहिए* सवाई माधोपुर 11 अप्रैल 2025 आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वाधान में भेरू दरवाजा फूले सर्किल, पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धां सुमन अर्पित कर उनको याद किया। सचिव राजेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में ग्रुप के जिलाध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका ने अपने उद्बोधन में कहा कि महान समाज सुधारक महात्मा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया ,,, उन्होंने सामाजिक कुरीतियों ओर जाति प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई और एक समतामुलक समाज की स्थापना का सपना देखा प्रमोद साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने वंचित समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा का मूल मंत्र दिया जिससे कमजोर वंचित एवं पिछड़े वर्ग के लोग भी विकास के मुख्य धारासे जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सके महात्मा ज्योतिबा राव फुले नेछुआछूत जाति प्रथा पर्दा प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध संगठित एवं शिक्षित समाज की स्थापना की अभिनव पहल की थी संरक्षक विनोद कुमावत आर्टिस्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा फुले के विचार आज केसामाजिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक है उन्होंने जो सिद्धांत समाज में समानता शिक्षा और आत्मसम्मान को लेकर दिए वह नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन के रूप में काम करते हैं कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना और युवाओं को महापुरुषों के विचारधारा से जोड़ना था उपाध्यक्ष रामवतार पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा के अंधियारे को मिटाते हुएएक विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करने मैं सहभागितानिभाएं तभी फूल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने फुले दंपति के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी समाज और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत है। आज के इस कार्यक्रम में ग्रुप के संरक्षक कृष्णगोविंद सैनी, रसूल कर्मावत, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक, प्रमोद साहू, शंकरलाल सैनी कंपाउंडर, रामबाबू कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
A2Z सभी खबर सभी जिले की

*प्रेस नोट* *युवाओं को फुले दंपति के विचारधाराओं को अपनाना चाहिए* सवाई माधोपुर 11 अप्रैल 2025 आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वाधान में भेरू दरवाजा फूले सर्किल, पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धां सुमन अर्पित कर उनको याद किया। सचिव राजेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में ग्रुप के जिलाध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका ने अपने उद्बोधन में कहा कि महान समाज सुधारक महात्मा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया ,,, उन्होंने सामाजिक कुरीतियों ओर जाति प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई और एक समतामुलक समाज की स्थापना का सपना देखा प्रमोद साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने वंचित समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा का मूल मंत्र दिया जिससे कमजोर वंचित एवं पिछड़े वर्ग के लोग भी विकास के मुख्य धारासे जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सके महात्मा ज्योतिबा राव फुले नेछुआछूत जाति प्रथा पर्दा प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध संगठित एवं शिक्षित समाज की स्थापना की अभिनव पहल की थी संरक्षक विनोद कुमावत आर्टिस्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा फुले के विचार आज केसामाजिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक है उन्होंने जो सिद्धांत समाज में समानता शिक्षा और आत्मसम्मान को लेकर दिए वह नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन के रूप में काम करते हैं कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना और युवाओं को महापुरुषों के विचारधारा से जोड़ना था उपाध्यक्ष रामवतार पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा के अंधियारे को मिटाते हुएएक विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करने मैं सहभागितानिभाएं तभी फूल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने फुले दंपति के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी समाज और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत है। आज के इस कार्यक्रम में ग्रुप के संरक्षक कृष्णगोविंद सैनी, रसूल कर्मावत, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक, प्रमोद साहू, शंकरलाल सैनी कंपाउंडर, रामबाबू कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

प्रेस नोट युवाओं को फुले दंपति के विचारधाराओं को अपनाना चाहिए सवाई माधोपुर 11 अप्रैल 2025 आज मानव सेवा प्रकृति…
प्रेस नोट *श्री राम भव्य शोभायात्रा को लेकर पंपलेट बांटकर लौगो को किया आमंत्रित* सवाई माधोपुर! आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में सामान्य चिकित्सालय के सामने , नीमली रोड़, भैरव दरवाजा, बिनोबा बस्ती में 6 अप्रैल को बजरिया रेल्वे स्टेशन स्थित राम-जानकी मंदिर से रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए पंपलेट बाटंकर लोगो को अधिक से अधिक संख्या में पहूंचकर सफल बनाने के लिए निवेदन किया। ग्रुप की और से शहर रोड़ स्थानीय कार्यालय पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा साथ ही आसपास भगवा पताकाएं लगाकर सजावट की जाएगी। अवसर पर संरक्षक विनोद कुमावत, सचिव राजेश सैनी, रूपेन्द्र सिंह, रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक सहित ग्रुप के की लौग मौजूद रहे।
A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रेस नोट *श्री राम भव्य शोभायात्रा को लेकर पंपलेट बांटकर लौगो को किया आमंत्रित* सवाई माधोपुर! आज मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में सामान्य चिकित्सालय के सामने , नीमली रोड़, भैरव दरवाजा, बिनोबा बस्ती में 6 अप्रैल को बजरिया रेल्वे स्टेशन स्थित राम-जानकी मंदिर से रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए पंपलेट बाटंकर लोगो को अधिक से अधिक संख्या में पहूंचकर सफल बनाने के लिए निवेदन किया। ग्रुप की और से शहर रोड़ स्थानीय कार्यालय पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा साथ ही आसपास भगवा पताकाएं लगाकर सजावट की जाएगी। अवसर पर संरक्षक विनोद कुमावत, सचिव राजेश सैनी, रूपेन्द्र सिंह, रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक सहित ग्रुप के की लौग मौजूद रहे।

प्रेस नोट श्री राम भव्य शोभायात्रा को लेकर पंपलेट बांटकर लौगो को किया आमंत्रित सवाई माधोपुर! आज मानव सेवा प्रकृति…
सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा विद्यालय की छात्राओं को #स्टूडेंटपुलिसकैडेट” योजना के तहत किया जा रहा है प्रशिक्षित। विद्यालय की छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली एवं साइबर फ्रॉड एवं महिला जागरूकता के बारे किया जागरूक।
आज सामाजिक वानिकी वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाकर कचरे को किया नष्ट* सवाईमाधोपुर रविवार 16/02/2025 मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से सामाजिक वानिकी में वन चेतना, उपवन संरक्षक कार्यालय, बालाजी मंदिर के आस पास वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत वहां फैल रही प्लास्टिक की बोटले पोलीथीन खाघ पदार्थों के रैपर को एक घंटे तक अभियान चलाकर एकत्रित किया इसके बाद वन क्षेत्र से बाहर लाकर करीब 40 किलो कचरे को नष्ट किया गया। संरक्षक विनोद कुमावत ने बताया कि वन क्षेत्र में पर्यावरण प्रेमी ग्रुप की और से प्रत्येक सप्ताह में अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है जिससे वन क्षेत्र में स्थित कई धार्मिक स्थलों पर भी वहां की कमेटी से कचरे पात्र लगवाने, चेतावनी बोर्ड लगाने एवं पोलीथीन में प्रसाद जैसी सामाग्री श्रद्धालुओं को ना देने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए जब भी हम बाजार जाएं तो कपडे के कैरी बैग साथ में लेकर जाना चाहिए। क्योकि पोलीथीन कभी नष्ट नही होती जिन्हें खाकर जानवर एवं वन्यजीवों को काफी नुकसान होता है। गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ग्रुप की और से पिछले कई वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर प्लास्टिक/ पोलीथीन अभियान चलाकर लोगो को कपड़े के कैरी बैग का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव राजेश सैनी, पूर्व पटवारी सत्यनारायण शर्मा, नंदपाल, हरी, विष्णु , गणेश सैनी, सहित कई पर्यावरण प्रेमी एवं वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
A2Z सभी खबर सभी जिले की

आज सामाजिक वानिकी वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाकर कचरे को किया नष्ट* सवाईमाधोपुर रविवार 16/02/2025 मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से सामाजिक वानिकी में वन चेतना, उपवन संरक्षक कार्यालय, बालाजी मंदिर के आस पास वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत वहां फैल रही प्लास्टिक की बोटले पोलीथीन खाघ पदार्थों के रैपर को एक घंटे तक अभियान चलाकर एकत्रित किया इसके बाद वन क्षेत्र से बाहर लाकर करीब 40 किलो कचरे को नष्ट किया गया। संरक्षक विनोद कुमावत ने बताया कि वन क्षेत्र में पर्यावरण प्रेमी ग्रुप की और से प्रत्येक सप्ताह में अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है जिससे वन क्षेत्र में स्थित कई धार्मिक स्थलों पर भी वहां की कमेटी से कचरे पात्र लगवाने, चेतावनी बोर्ड लगाने एवं पोलीथीन में प्रसाद जैसी सामाग्री श्रद्धालुओं को ना देने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए जब भी हम बाजार जाएं तो कपडे के कैरी बैग साथ में लेकर जाना चाहिए। क्योकि पोलीथीन कभी नष्ट नही होती जिन्हें खाकर जानवर एवं वन्यजीवों को काफी नुकसान होता है। गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ग्रुप की और से पिछले कई वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर प्लास्टिक/ पोलीथीन अभियान चलाकर लोगो को कपड़े के कैरी बैग का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव राजेश सैनी, पूर्व पटवारी सत्यनारायण शर्मा, नंदपाल, हरी, विष्णु , गणेश सैनी, सहित कई पर्यावरण प्रेमी एवं वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रेस नोट *सामाजिक वानिकी वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पोलीथीन अभियान चलाकर कचरे को किया नष्ट* सवाईमाधोपुर रविवार 16/02/2025 मानव…
मानवता शर्मशार सवाई माधोपुर बजरीया रोडवेज स्टेंड के सामने एक ठेला गाडी वाला अपनी मां कौ ठेले से ले जा रहा था जिसे सी टी बस RJ25 PA2452 के ड्राइवर ने लात जुते से बुरी तरह मारा लोग दर्शक बनकर देखते रहै।ठेले वाले कौ एम्बुलेंस राजकीय अस्पताल ले गई
Back to top button
error: Content is protected !!