

*मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप ने भव्य हनुमान शोभायात्रा के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े पुष्प वर्षा से स्वागत एवं शीतल जल की व्यवस्था*
आज श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के पास मानटाउन स्कूल के सामने गणेश नगर बी से आने वाली विशाल भगवा शोभायात्रा का रंगोली सजाकर, पुष्प वर्षा कर एवं पीने के लिए अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में शीतल पानी की बोटलो की व्यवस्था की गई। इसके बाद शर्मा होटल चोराहे पर बाहर से पधारें अखाड़े टीमो के ऊपर भी इस शोभायात्रा में चार चांद लगाने पर पुष्प वर्षा की गई।इस अवसर पर संरक्षक विनोद कुमावत, सचिव राजेश सैनी,संगठन मंत्री रामबाबू कुमावत, प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया, लड्डूलाल लोधा, चंचल सैनी पार्षद, पं मुकेश गौत्तम, सहित ग्रुप के कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।
प्रेस नोट
मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप ने भव्य हनुमान शोभायात्रा के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े पुष्प वर्षा से स्वागत एवं शीतल जल की व्यवस्था
आज श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के पास मानटाउन स्कूल के सामने गणेश नगर बी से आने वाली विशाल भगवा शोभायात्रा का रंगोली सजाकर, पुष्प वर्षा कर एवं पीने के लिए अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में शीतल पानी की बोटलो की व्यवस्था की गई। इसके बाद शर्मा होटल चोराहे पर बाहर से पधारें अखाड़े टीमो के ऊपर भी इस शोभायात्रा में चार चांद लगाने पर पुष्प वर्षा की गई।इस अवसर पर संरक्षक विनोद कुमावत, सचिव राजेश सैनी,संगठन मंत्री रामबाबू कुमावत, प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया, लड्डूलाल लोधा, चंचल सैनी पार्षद, पं मुकेश गौत्तम, सहित ग्रुप के कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।