A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह सम्पन्न

श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह सम्पन्न

श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह सम्पन्न

महेश्वरम स्थित श्री अभयांजनेय स्वामी देवस्थानम श्री कोदंडा रामालयम जारी प्रेस विज्ञप्ति भोलाराम पंवार ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पवार परिवार की ओर से आयोजित भव्य हनुमान जन्मोत्सव महापर्व में क्षेत्र के लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण किया।सुबह 5:00 बजे अभिषेक, 7:00 बजे मंगल आरती, तथा 12:00 बजे तक प्रसाद वितरण का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रसाद में हलवा, पुलीगौरा ,चावल, मीठी बूंदी का विशेष भोग लगाया गया।सभी भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।यह आयोजन पूरी निष्ठा के साथ पंवार परिवार द्वारा किया गया, जिसमें निम्नजनों का

Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
विशेष योगदान रहा:भोलाराम पंवार, इंदिरा देवी पवार, कमलेश पवार, नीतू पंवार, दिव्या पंवार, राजूराम , निरमा देवी, भावेश गौतम, जय राम भावेश।इस पावन आयोजन में विशेष उपस्थिति राजस्थान जोधपुर से पधारे वेनाराम चौधरी,सीरवी समाज शमशाबाद बडेर अध्यक्ष: आसाराम गहलोत,उपाध्यक्ष: चेलाराम ,तेजाराम,पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष: तीजा देवी
महेश्वरम मित्र मंडल एवं के समस्त पदाधिकारी पुखराज जाट,लुम्बाराम सीरवी, अनाराम पलावत, मुकेश अगलेचा,शुभम सीरवी,राजुराम हाम्बड़, मंगलाराम देवासी, सुनील सीरवी, भरतराज जाट, निर्मल सीरवी, श्याम सीरवी,भरत जाट , आसाराम गेहलोत, भंवरलाल आगलेचा,राजुराम जाट,त्रिलोकराम जाट, तेजाराम चोयल,प्रभुराम चोयल,मल्लाराम लेरचा,मनहोर माली, बाबूलाल जाट,दिलीप हाम्बड़, महेन्द्र पंवार, कंदुकूर मित्र मंडल पदाधिकारी रमेश माली, ओमप्रकाश जाट, जब्बरसिंह राजपुरोहित, शोभाराम जाट, हेमाराम काग, नाथुराम देवासी , जगदीश सिंह, योगेश माली,विजय शर्मा, प्रकाश व अन्य उपस्थित रहे।समाज की एकता, श्रद्धा और भक्ति को दर्शाने वाला यह आयोजन सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।पंवार परिवार की ओर से सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार जताया।

Back to top button
error: Content is protected !!