
सीकर. जयपुर – बीकानेर बाईपास स्थित भारतीय सैनिक स्कूल, सीकर में एक दिवसीय डेंटल केयर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स को ओरल हाइजीन के महत्व पर जागरूक किया गया। इस दौरान अनुभवी डेंटिस्ट डॉ. महेंद्र दुलड़ द्वारा सभी कैडेट्स के दांत स्वास्थ्य की जांच की गई।
भारतीय एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ. शीशराम रणवां ने कहा कि स्वस्थ शरीर, अनुशासन और शिक्षा से ही मजबूत भविष्य की शुरुआत होती है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल (रि.) कर्नल जितेंद्र कुमार ने कहा, “एक सैनिक का आत्मबल सिर्फ उसके शरीर से नहीं, बल्कि उसके संपूर्ण स्वास्थ्य से बनता है। आज के युवा कैडेट्स अगर बचपन से ही स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे, तो भविष्य में वे न केवल बेहतर नागरिक बनेंगे, बल्कि आदर्श सैन्य अधिकारी भी साबित होंगे।” इस अवसर पर भारतीय पब्लिक स्कूल के एमडी विद्याधर कस्वां, निदेशक राजेन्द्र ढाका व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।