
साहिबगंज। राधानगर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज पंचायत अंतर्गत मुंशी टोला निवासी मोती शेख के खिलाफ राधानगर थाना में थाना कांड संख्या-119/25 के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से भी आरोपी घर से फरार चल रहा था। इधर पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि आरोपित घर पर है, इधर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।