
आगर-मालवा 12अप्रैल। आगर मालवा, जिले की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सुसनेर अब पेट्रोल पंप का संचालन करेगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारी मंत्री श्री अमित शाह पैक्स सुसनेर को बहुआयामी बनाने हेतु 13 अप्रैल को भोपाल में आयोजित सहकारी सम्मेलन से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमटेड (एचपीसीएल) द्वारा पेट्रोल पंप आवंटन का एल.ओ.आई. प्रदान कर बड़ी सौगात देंगे।
पैक्स सुसनेर अब केसीसी ऋण वितरण, खाद वितरण, किसान बीमा, समर्थन मूल्य पर खरीदी तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि पेट्रोल पंप भी चलाएगी। सुसनेर नगर में पेट्रोल पंप स्थापित होने से क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा मिलेगी तथा पैक्स की आय में वृद्धि होगी और पैक्स आर्थिक रूप से मजबूत बनेगी। साथ ही रोजगार का सृजन होगा। जिससे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का “सहकार से समृद्धि” का मंत्र साकार होगा।
बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी संस्था सुसनेर में 1414 किसान पंजीकृत है। संस्था द्वारा केसीसी, खाद वितरण,
बीमा, सीएससी सेंटर, समर्थन मूल्य पर खरीदी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का संचालन के साथ ही सुसनेर में स्वयं के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का संचालन किया जा रहा है। संस्था के पास 1000 मेट्रिक टन का गोदाम भी उपलब्ध है।