A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लखीमपुर खीरीलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

जिला चिकित्सालय को मिली दो और नई एएलएस एम्बुलेंस

लखीमपुर खीरी। इमरजेंसी सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से दो नई एएलएस एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय को मिलीं हैं। जिन्हें शुक्रवार को सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व एसीएमओ डॉ धनीराम भार्गव व डॉ प्रमोद वर्मा द्वारा फीता काटकर जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया। इस दौरान एएलएस जिला प्रभारी अनूप कुमार भी मौजूद रहे। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ सेवा मिल सके। इसके लिए शासन द्वारा गम्भीर मरीज के रेफर होने पर उच्च स्तर के चिकित्सालय को भेजने के लिए दो एएलएस एम्बुलेंस भेजी गई हैं। जिन्हें शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के लिए रवाना कर दिया गया है। जनपद में अब कुल 6 एएलएस एम्बुलेंस हो गईं हैं। इसकी सेवा लेने के लिए 05226610222 डायल करके मरीज का विवरण नोट करना होगा और आपको जल्द से जल्द सेवा मिल जाएगी। आगे कुछ और एएलएस एम्बुलेंस आने का आदेश हुआ है जो जल्द से जल्द पूरा हो जायेगा। पूरे उत्तर प्रदेश में एएलएस एम्बुलेंस का संचालन मेड केयर 365 द्वारा किया जा रहा है, जो 2021 से लगातार कुशलता से कार्य करते आ रहे हैं।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!