
मारवाड़ी युवा मंच पर्ल महिला शाखा सिकंदराबाद द्वारा 2624 वाँ भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में नुमाइश मैदान में फ्रूट वितरण किए गए!
झ
हैदराबाद सिकंदराबाद प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शाखा मंत्री सुमन घोड़ेला ने बताया कि शाखा अध्यक्षक्षा शीतल जैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यक्रम जन सेवा के तहत भगवान महावीर जन्मकल्याण महोत्सव में 800 किलो फ्रूट वितरण किया गए ! कार्यक्रम में पधारे जैन सेवा संघ के अध्यक्ष योगेश जी सिंघी , अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच जोन 5 के पूर्व उपाध्यक्ष युवा ललित जी जैन का शाखा की और से गलपट्टा पहनाकर स्वागत किया !
आज के इस कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार श्री अमित जी , शीतल जी मनोत का भी गलपट्टा पहनाकर स्वागत किया ! शाखा की और से लाभार्थी परिवार का बहुत बहुत आभार !
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ! कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगण एवं शाखा सदस्यो का जन सेवा संयोजक मोनिका सोनी और कविता मांडन ने विशेष आभार व्यक्त किया !