
्आगरा में ब्रेकिंग न्यूज ्
आगरा. आज दिनांक 12 अप्रैल, 2025 को भीमनगरी आयोजन हेतु मुख्यमंत्री आगमन के दृष्टिगत मंडलायुक्त महोदय द्वारा तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण में छावनी क्षेत्र के मा. विधायक श्री जीएम धर्मेश, जिलाधिकारी आगरा, नगर आयुक्त आगरा, भीम नगरी कमेटी के पदाधिकारीगण के अतिरिक्त अन्य उपस्थित रहे। निरीक्षण में दिए गए निर्देशों के क्रम में निरीक्षण नोट निम्नवत है:-
भीमनगरी आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए मंडलायुक्त महोदय तथा जिला अधिकारी महोदय ने संयुक्त रूप से आयोजन स्थल एवं उससे संबंधित रूट मैप आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आयोजन की समस्त तैयारियों की समीक्षा की तथा सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति एवं जनसुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण उपरांत स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन की भव्यता, सुगमता एवं मुख्यमंत्री की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। रूट मैप की समीक्षा कर उसमें आवश्यकतानुसार संशोधन करने तथा उसे स्पष्ट, व्यवस्थित एवं जनसुलभ बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा गया कि आयोजन स्थल पर आने-जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों की मरम्मत, उच्च कोटि की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित जाए।
संबंधित अधिकारियों स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन की गरिमा तथा मुख्यमंत्री की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए मंच का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप शीघ्र पूर्ण कराया जाए। मंच की मजबूती, ऊंचाई, साज-सज्जा, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर उसे पुनः व्यवस्थित किया जाए। साथ ही मंच पर बैठने की समुचित व्यवस्था, प्रवेश-निकास मार्ग, वीवीआईपी प्रोटोकॉल तथा आकस्मिक परिस्थितियों के लिए वैकल्पिक उपाय सुनिश्चित किए जाएं। संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि मंच निर्माण कार्य की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करें तथा सभी आवश्यक कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं।
भीम नगरी कमेटी के पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्षो की भांति इस बार भी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया जाना है, जिसके तहत 101 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक विवाह सम्मेलन में होने वाली सभी योग्य शादियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जोड़कर लाभान्वित किये जाने के निर्देश ताकि सभी लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत निर्धारित वित्तीय सहायता, उपहार सामग्री, एवं प्रमाणपत्र समय पर प्राप्त हो सकें।
आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक सुरक्षा एवं वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे मौसम जनित किसी भी प्रकार का व्यवधान कार्यक्रम की गरिमा और संचालन में बाधा न बने। इस हेतु मंच, पंडाल एवं अन्य अस्थायी संरचनाएं मजबूत और मौसम प्रतिरोधी सामग्री से तैयार की जाएं, जिन्हें तेज हवा में भी नुकसान न पहुंचे। इसके लिए मौसम विभाग से सतत अपडेट लेते रहें और तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहें।
नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों की निगरानी की जाए। मंडलआयुक्त महोदय ने विशेष रूप से आयोजन की गरिमा, सुरक्षा मानकों और जनसुविधाओं की उच्चस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया।
समस्त संबंधित अधिकारीगण एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया कि वे समस्त तैयारियों की समयबद्ध समीक्षा करें तथा आयोजन को पूर्ण गरिमा एवं शिष्टाचार के साथ संपन्न कराएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि भीमनगरी आयोजन सफल, सुव्यवस्थित और मुख्यमंत्री के आगमन की गरिमा के अनुरूप संपन्न हो। आयोजन के अन्य सभी दिनों में भी समस्त व्यवस्थाएं पूर्णतः सक्रिय एवं सुव्यवस्थित रूप में बनी रहें।
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्