A2Z सभी खबर सभी जिले की

नेकी की राह में सपा नेता आतिफ लारी का जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित

संवादाता,सुरेश चन्द गांधी/श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

नेकी की राह में सपा नेता आतिफ लारी का जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित

कोरोना काल में लोगों की मदद कर पेश की इंसानियत की मिशाल

 

कुशीनगर / कसया ,इंसान के साथ किये गये भलाई का मोल ईश्वर की दृष्टि से उपकारी माना गया है इसी उपकारी सृष्टि की संरचना को साकार मानकर वरिष्ठ समाजसेवी समाजवादी पार्टी युवा नेता समाजसेवी आतिफ लारी ने अपना जीवन नेकी की राह पर चलते हुए अल्ल्लाह भगवान को समर्पित कर इंसान व इंसानियत की भलाई में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। कहा गया है कि भलाई के बदले इंसान को भलाई ही मिलता है।नगर पालिका परिषद कुशीनगर से समाजसेवी आतिफ लारी चेहरा राजपूताना तेवर को दर्शाता है। इसी जज्बे और तेवरी जुनून ने लारी को आम अवाम के बीच ला खड़ा किया है। जिसका परिणाम यह है कि गरीबों ने सपा नेता आतिफ लारी को मसीहाई नजरिए से देखने लगे हैं। हजारों लोगों की दुआओं आशीर्वाद को साथ लेकर चलने वाले लारी गरीबों की जिन्दगी बन चुके हैं। समाज में बहुत कम लोग ही होंगे जो दूसरे की पीड़ा और परेशानियों को समझ सकते हैं।कुशीनगर निवासी नगर पालिका परिषद आतिफ लारी कोई संत नहीं हैं परन्तु गरीबों के लिए वह किसी संत से कम भी नहीं हैं। युवा समाजसेवी आतिफ लारी नीत नये कार्यों को संचालित करते रहते हैं। वह बागवान अल्लाह की इबादत करते हैं, उसके बाद दुनियाबी एतबार से लोगों की समस्याओं से मुखातिब होते हैं। पूरे दिन लोगों की परेशानियों से लारी दो चार होते रहते हैं। लोग बड़े ही हसरतों भरी निगाहों से देखते हैं। पीड़ितों की पीड़ा आतिफ लारी नहीं देख सकते हैं। जब लाकडाउन में पूरी दुनिया हैरान व परेशान थी। समाजसेवी श्री लारी ने गरीबों का साथ नहीं छोड़ा और खुलकर जरूरतमंदों की मदद की। लोग कहते हैं सारी दुनिया सब पर श्री समाजसेवी आतिफ लारी की पैनी नजर होती है। वह लोगों की समस्याओं का समाधान व निदान करते रहते हैं। कोरोना काल मे गरीबों का मसीहा समाजसेवी आतिफ लारी अपने सामाजिक बुनियाद पर लोगों की।आर्थिक मदद करने की हिम्मत जुटाये हुए थे। यह उनका ब्रत था।मदद करने में तल्लीन रहने का व्रत। लाकडाउन में वह रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की मदद में सबसे आगे की पंक्ति में दिखाई दे रहे थे। मंदिरों, मस्जिदों, घरों में समाजसेवी सपा नेता लारी के सेहत और लम्बी उम्र की हर रोज प्रार्थनाएँ और दुआएं होती रहती हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!