राज्यपाल के ओएसडी ने शराब पीते विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को पकड़ा
अयोध्या
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी व अशोक देसाई शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के प्रचेता भवन में लाइब्रेरी साइंस विभाग के एक कक्ष में तीन अतिथि प्रवक्ता शराब पीते हुए पकड़े गए। मेडिकल परीक्षण में दो शिक्षकों के शराब पीने की पुष्टि हुई है।
राजभवन के दोनों कार्याधिकारी शुक्रवार को राज्यपाल के निर्देश पर विश्वविद्यालय के दौरे पर पहुंचे थे। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में हिंदी और अंग्रेजी विभाग का निरीक्षण करने के बाद बीए के शिक्षकों से वार्ता की। इसके बाद लाइब्रेरी साइंस के शिक्षकों से संवाद करना चाहते थे। इस बीच राजभवन के स्टाफ ग्राउंड फ्लोर पर गए और लाइब्रेरी साइंस के एक बंद कक्ष को खोला तो भीतर का नजारा देख कर दंग रह गए। यहां पर तीन शिक्षक बैठे शराब पी रहे थे। उनके पास शराब की बोतल और गिलास में बने हुए पैग भी मिले।
स्टाफ की सूचना पर दोनों ओएसडी मौके पर पहुंचे। इस आपत्तिजनक कृत्य पर गहरी नाराजगी जताते हुए विशेष कार्याधिकारी ने कुलपति को सख्त कार्रवाई के लिए कहा। इस दौरान कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय बुलाया गया। इसके बाद सीओ सिटी के साथ आई पुलिस तीनों अतिथि प्रवक्ता शिव कुमार, देवेश कुमार और सुधीर सिंह को लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रवाना हो गई।
ईएमओ ने अल्कोहल एनालाइजर से की जांच
जिला अस्पताल में पुलिस की माैजूदगी में ईएमओ डॉ. जीएस पांडेय ने तीनों शिक्षकों का मेडिकल परीक्षण किया। सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे तीनों शिक्षकों को लाया गया था। इनकी अल्कोहल एनालाइजर से जांच की गई तो दो शिक्षक देवेश कुमार और सुधीर सिंह में अल्कोहल की मात्रा पाई गई। जबकि शिव कुमार में अल्कोहल की मात्रा नहीं मिली। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस तीनों शिक्षकों को लेकर चली गई। तीनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनकी बर्खास्तगी भी की जा सकती है। इसके तहत कुलसचिव उमानाथ ने तीनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। प्रक्रिया के तहत कार्रवाई आगे बढ़ेगी। तीनों आरोपी अतिथि प्रवक्ता हैं।
सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल के बाद राष्ट्रपति पर भी सख्त:कहा- राष्ट्रपति के पास पूर्ण वीटो का अधिकार नहीं, तीन महीने में बिल पर फैसला अनिवार्य
13/04/2025
आगरा में नववर्ष आनन्द मेला समिति के तत्वाधान में हिन्दू नववर्ष संवत् 2082 के उपलक्ष में 31 कुण्डीय महायज्ञ
13/04/2025
आज पुलिस महानिदेशक बिहार का आगमन पुलिस कार्यालय गया मे हुआ l
13/04/2025
अमौली कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शासन से मिली तीन नई एंबुलेंस चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
13/04/2025
*सर्प दोष से मुक्ति पाने को बेटी को मार डाला, कोर्ट ने मां को सुनाई फांसी की सजा*
13/04/2025
*आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 8 लोगों की मौत; कई घायल*
13/04/2025
आगरा में भीमनगरी आयोजन हेतु मुख्यमंत्री आगमन के दृष्टिगत मंडलायुक्त महोदय जी के द्वारा तैयारियों निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13/04/2025
*’बढ़िया चाय और शांत माहौल’, मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच यूसुफ पठान की पोस्ट पर बवाल; भाजपा ने खूब सुनाया*
13/04/2025
*अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया – जय प्रकाश वर्मा* *स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा के प्रतीक थे बाबा साहब- जय प्रकाश वर्मा* *14 अप्रैल की तैयारी पूरी,कल होगा दलितो के महाकुंभ का आयोजन- जय प्रकाश*
13/04/2025
*पूर्व सीएम अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग* *********************************** 👉 *सपा अधिवक्ताओं में भयंकर आक्रोश, दर्ज कराई FIR*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!