A2Z सभी खबर सभी जिले की

राज्यपाल के ओएसडी ने शराब पीते विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को पकड़ा

राज्यपाल के ओएसडी ने शराब पीते विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को पकड़ा

अयोध्या

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी व अशोक देसाई शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के प्रचेता भवन में लाइब्रेरी साइंस विभाग के एक कक्ष में तीन अतिथि प्रवक्ता शराब पीते हुए पकड़े गए। मेडिकल परीक्षण में दो शिक्षकों के शराब पीने की पुष्टि हुई है।

राजभवन के दोनों कार्याधिकारी शुक्रवार को राज्यपाल के निर्देश पर विश्वविद्यालय के दौरे पर पहुंचे थे। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में हिंदी और अंग्रेजी विभाग का निरीक्षण करने के बाद बीए के शिक्षकों से वार्ता की। इसके बाद लाइब्रेरी साइंस के शिक्षकों से संवाद करना चाहते थे। इस बीच राजभवन के स्टाफ ग्राउंड फ्लोर पर गए और लाइब्रेरी साइंस के एक बंद कक्ष को खोला तो भीतर का नजारा देख कर दंग रह गए। यहां पर तीन शिक्षक बैठे शराब पी रहे थे। उनके पास शराब की बोतल और गिलास में बने हुए पैग भी मिले।

स्टाफ की सूचना पर दोनों ओएसडी मौके पर पहुंचे। इस आपत्तिजनक कृत्य पर गहरी नाराजगी जताते हुए विशेष कार्याधिकारी ने कुलपति को सख्त कार्रवाई के लिए कहा। इस दौरान कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय बुलाया गया। इसके बाद सीओ सिटी के साथ आई पुलिस तीनों अतिथि प्रवक्ता शिव कुमार, देवेश कुमार और सुधीर सिंह को लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रवाना हो गई।

ईएमओ ने अल्कोहल एनालाइजर से की जांच

जिला अस्पताल में पुलिस की माैजूदगी में ईएमओ डॉ. जीएस पांडेय ने तीनों शिक्षकों का मेडिकल परीक्षण किया। सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे तीनों शिक्षकों को लाया गया था। इनकी अल्कोहल एनालाइजर से जांच की गई तो दो शिक्षक देवेश कुमार और सुधीर सिंह में अल्कोहल की मात्रा पाई गई। जबकि शिव कुमार में अल्कोहल की मात्रा नहीं मिली। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस तीनों शिक्षकों को लेकर चली गई। तीनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनकी बर्खास्तगी भी की जा सकती है। इसके तहत कुलसचिव उमानाथ ने तीनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। प्रक्रिया के तहत कार्रवाई आगे बढ़ेगी। तीनों आरोपी अतिथि प्रवक्ता हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!