
मैनपुरी के थाना कुरावली में नगला जुला के दबंगों ने युवक को पीटा
कुरावली। घर पर मौजूद व्यक्ति की दबंगों ने डंडों से मारपीट कर दी। घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला जुला निवासी कोशलेन्द्र सिह पुत्र नरेन्द्र सिह बीते 30 जून की शाम तीन बजे अपने घर पर था तभी गाँव के प्रवीन कुमार पुत्र अमर सिह, चन्द्रकेश पुत्र प्रवीन कुमार, प्रदीप पुत्र अमर सिह व प्रवीन के दामाद ने लाठी उसकी डण्डो से मारपीट कर दी। जिससे कौशलेंद्र के गम्भीर चोटे आ गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। कौशलेंद्र का आरोप है कि प्रवीण दबंग किस्म का व्यक्ति है। घटना की रिपोर्ट कौशलेंद्र ने थाना में दर्ज कराई।