
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव
टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072
रायबरेली शहर के टेंपो चालकों ने सोमवार को राणा नगर स्थित टेंपो स्टैंड पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान चालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन कर रहे चालकों का आरोप है कि पहले 30 रुपये की अधिकृत रसीद के नाम पर वसूली होती थी, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद इस पर कुछ समय के लिए रोक लगी थी। हालांकि, अब फिर से वसूली शुरू हो गई है और अब 30 की जगह सीधे 80 रुपये वसूले जा रहे हैं। टेंपो चालकों का कहना है कि यह अवैध वसूली गरीब चालकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बन गई है, जिससे उनका पेट पालना मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द इस पर ठोस कार्यवाही नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।