
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ।समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर की संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग को सभी विभाग प्रमुख ठीक करें और निम्न ग्रेडिंग वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिकारी पुरानी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के प्रकरणों का गंभीरता के साथ निराकरण करें एवं नई शिकायत वाले शिकायतकर्ता से संपर्क करें और उसका तत्काल निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करें। कलेक्टर ने नॉन अटेंडेड शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सभी नॉन अटेंडेड शिकायतों को प्राथमिकता के साथ अटेंड कर निराकृत करें। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सभी टीएल के प्रकरणों को समय से निराकृत करें तथा संबंधित की पोर्टल पर जानकारी अपलोड करे।