
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज विभिन्न विद्यालयों व कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2025 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र – छात्राओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी डिग्री कॉलेज में +2 स्तर की पढ़ाई बन्द कर दी गयी है। जिसके कारण उस क्षेत्र के उच्च विद्यालयों से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र – छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक में नामांकन में कठिनाई हो सकती है। ऐसी स्थिति में उनको नजदीकी +2 विद्यालय या इण्टर कॉलेज में उनकी सुविधानुसार उनके निकटतम 5 कि.मी. की परिधि में स्थित सरकारी /उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों / स्थापना अनुमति प्राप्त अथवा प्रस्वीकृति प्राप्त इण्टर महाविद्यालयों से समन्वय स्थापित कर नामांकन कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि छात्र – छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक में नामांकन में कोई कठिनाई न हो।
इसके बाद उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यालयों में “लो कॉस्ट – नो कॉस्ट” पर आकलन किया जा रहा है। सभी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इसका अनुसरण करें। कम संसाधन में विद्यालय को और बेहतर बनाएं। अपनी निधि और अनुदान का उपयोग करें। छोटे-छोटे कार्य से बड़ा बदलाव आएगा।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, संबंधित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बीएसके कॉलेज, मैथन, आरएस मोर कॉलेज, गोविन्दपुर, आरएसपी कॉलेज, झरिया, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे।