राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती
आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सभी पार्कों/स्मारकों में स्थापित महापुरुषों/राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की होगी साफ-सफाई
मुख्यमंत्री के निर्देश पर भव्य आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी, विचार गोष्ठियों एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का होगा आयोजन
जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजनता की भी होगी भागीदारी
लखनऊ
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल, 2025 को पूरे प्रदेश में अत्यंत गरिमा एवं राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। विशेष अवसर पर जिलों में भव्य समारोहों, विचार गोष्ठियों एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, जयंती से एक दिन पूर्व 13 अप्रैल को प्रदेश के समस्त पार्कों एवं स्मारकों की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी। उन सभी पार्कों में जहां महापुरुषों, राष्ट्रनायकों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, की साफ-सफाई की जाएगी। इस अभियान में स्थानीय जनता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी भी सहभाग करेंगे।
अगले दिन यानी 14 अप्रैल को जिलों के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। उनके जीवन व कृतित्व पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें डॉ. आंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा। मुख्य सचिव द्वारा समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं इन आयोजनों में भाग लें तथा जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें।
धनबाद *वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले शत प्रतिशत छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश* उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज विभिन्न विद्यालयों व कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2025 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र – छात्राओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी डिग्री कॉलेज में +2 स्तर की पढ़ाई बन्द कर दी गयी है। जिसके कारण उस क्षेत्र के उच्च विद्यालयों से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र – छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक में नामांकन में कठिनाई हो सकती है। ऐसी स्थिति में उनको नजदीकी +2 विद्यालय या इण्टर कॉलेज में उनकी सुविधानुसार उनके निकटतम 5 कि.मी. की परिधि में स्थित सरकारी /उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों / स्थापना अनुमति प्राप्त अथवा प्रस्वीकृति प्राप्त इण्टर महाविद्यालयों से समन्वय स्थापित कर नामांकन कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि छात्र – छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक में नामांकन में कोई कठिनाई न हो। इसके बाद उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यालयों में “लो कॉस्ट – नो कॉस्ट” पर आकलन किया जा रहा है। सभी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इसका अनुसरण करें। कम संसाधन में विद्यालय को और बेहतर बनाएं। अपनी निधि और अनुदान का उपयोग करें। छोटे-छोटे कार्य से बड़ा बदलाव आएगा। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, संबंधित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बीएसके कॉलेज, मैथन, आरएस मोर कॉलेज, गोविन्दपुर, आरएसपी कॉलेज, झरिया, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे।
08/07/2025
नागपूर जिल्ह्यातील जलसंपदा विभागांतर्गत प्रकल्पबाधित गावांचे पुनर्वसन तसेच मंजूर, प्रलंबित आणि सुरू असलेल्या कामांसंदर्भात नियोजन भवन, नागपूर येथे आढावा बैठक घेतली.
08/07/2025
अवैध वसूली को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
08/07/2025
नागपूर जिल्ह्यातील सर्व तलाठी कार्यालय व प्रशासकीय इमारती बांधकामाच्या सद्यस्थिती संदर्भात नियोजन भवन, नागपूर येथे आढावा बैठक घेतली.
08/07/2025
7 वर्षीय बालिका के साथ फौजी ने की छेड़छाड़
08/07/2025
मैनपुरी के नगला जुला में दबंगों ने युवक को पीटा
08/07/2025
सीएम हेल्पलाइन में निम्न ग्रेडिंग वालों पर होगी कार्रवाई
08/07/2025
रायबरेली : महिला की हत्या पर एसपी की सख्त कार्रवाई, थानाध्यक्ष निलंबित
08/07/2025
करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! *पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 18 जुलाई को जारी हो सकती है*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!