
शास्त्री नगर वार्ड में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव हनुमान पाठ एवं हवन किया गया उसके पश्चात भंडारा कभी आयोजन करवाया क्या एवं भजन कीर्तन किया गया वार्ड के निवासी चितरंगा साहू जोकि इस व्हाट के प्रमुख लोगों में से जाने जाते हैं उनका कहना है कि यह हनुमान जन्मोत्सव को वह 30 वर्षों से मनाते हुए आ रहे हैं एवं हनुमान जी की कृपा पूरे वार्ड वासियों को एवं उनके परिवार वाले को प्राप्त हो रही है।