
पोषण पखवाड़ा वेबिनार में शामिल हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और महिलाएं
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अप्रैल 2025/भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार में सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना लेन्धरा के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र से सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बच्चे, स्थानीय महिलाएं लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से शामिल हुए। इस अवसर पर मंगलवार को पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ किया गया, जो 22 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य जांच, किशोरी बालिकाओं की साइकिल रैली के माध्यम से पोषण पखवाड़ा का प्रचार प्रसार किया गया। इसके साथ साथ सार्वजनिक स्थानों में पोषण जागरूकता, प्रदर्शनी, शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।