A2Z सभी खबर सभी जिले की

मोहल्ला तेलियान मे मंगलवार रात जलसे का आयोजन

जलसे का आयोजन।

सीकर/फतेहपुर. मोहल्ला तेलियान मे मंगलवार रात जलसे का आयोजन हुआ। इस जलसे यह जलसा हुसैनी वेलफेयर सोसायटी द्वारा कराया गया था।जलसे आयोजन लाल मोहम्मद अबरू बरा के फार्म हाउस मे हुआ जलसे मे खिताब फरमाने के लिए हमारे मेहमान ऐ खूसूसी हुजूर गाज़ी ऐ मिल्लत हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद हाशमी मियां अशरफी साहब और सुब्हानी मियां अशरफी साहब (किछोछा शरीफ) उत्तरप्रदेश से तशरीफ लाये थे,हुजूर हाशमी मियां साहब अपनी तकरीर मे कहा नमाज कायम करो आखिरत की जिदंगी के बारे मे सोचो और कहाँ की सहाबी अमल से बनता,तो सहाबी अमल से नहीं मुस्तफा की निगाह से बनता हैं हज़रत गाज़ी ऐ मिल्लत ने सहाबा ऐ किराम पर अपनी तकरीर की कयामत तक कुरान और अहले बैत एक साथ रहेंगे दुसरी कदीमी मस्जिद के इमाम मज़हर अली साहब ने भी मनकबत व नात शरीफ पढकर मजमे मे बैठे लोगों को झुमा दिया जलसे मे स्टेज पर बापू सैय्यद हसन अली,मुफ़्ती खालिद मिसबाही,पीर गुलाम नसीर साहब, पीर इकरामुदिन दरगाह पीर आरिफ़ साहब पीर अमजद हुसैन, शहर काजी गुलाम मुर्तजा,मुफ़्ती सफीक अहमद,मौलाना जाबिर साहब, ने भी चंद अशआर नबी की शान मे पेश किये जलसे की निजामत फेजान सिद्धिकी साहब ने की जलसे मे और भी मकामी औलमा भी रहे मौजूद

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!