
गंगरार 9अप्रेल, “पेन्शनर्स समाज द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया ” पेंशनर्स के हितों पर होनेवाले कुठाराघात से संबंधित सीसीए पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 वापस लेने तथा पेन्शनर्स समाज के हितों की रक्षा करने बाबत जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा के निर्देशन मे बुधवारको स्थानीय पेन्शनर्स समाज उप शाखाध्यक्ष रमेश चंद्र काखानी के नेतृत्व तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार काखानी, पेन्शनर्स समाज जिला मिडिया प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, शम्भू प्रसाद चाष्टा,चन्द्र शेखर उपाध्याय, सत्यनारायण पोरवाल,शंकर लाल झंवर, बद्रीलाल लाल शर्मा, रामप्रसाद चतुर्वेदी, हर नारायण चतुर्वेदी, गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, रामलाल अहिर, शान्ति लाल सोनी, सतीश चन्द्र पच्छारिया, राधेश्याम बालोटिया, लक्ष्मी लाल पूर्बिया, गोविंद माधव चतुर्वेदी, अब्दुल कादिर मोमिन, अब्दुल रहमान, भैरू लाल सालवी, मुबारक हुसैन, शंकर लाल नोग्या, पन्ना लाल सालवी, पर्वत सिंह राणावत, मधुकर आचार्य , हीरा लाल सालवी व फूल सिंह चौहान, आदि पेंशनर्स के शिष्ट मंडल ने पंचायत समिति परिसर में उपखंड अधिकारी पंकज बडगुर्जर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भारत सरकार के नाम संशोधित विधेयक 2025 को वापस लेने तथा पेन्शनर्स समाज के हितो पर कुठाराघात नहीं करने बाबत ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन प्रस्तुत करने से पूर्व उपस्थित पेन्शनर्स के शिष्टमंडल ने विधेयक के विरोध में आक्रोषित हो नारे लगाते हुए पंचायत समिति परिसर पहुंचे जहां उप खंड अधिकारी को विधीवत ज्ञापन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर क ई पेन्शनर्स उपस्थित थे।