
संवाददाता/तिलक राम पटेल/पिथौरा/छत्तीसगढ़
शास. प्राथ.शाला बिजातीपाली में नेवता भोज का आयोजन
सरायपाली विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला बिजातीपाली में नवनिर्वाचित सरपंच हेतकुमारी नरेश पटेल के पिताजी विजय शंकर पटेल जी, उपसरपंच संतराम पटेल, कोमल प्रसाद नायक , सोनी जी द्वारा बच्चों को नेवता भोज में स्वल्पाहार के रुप में समोसा, बड़ा ,केला , तरबूज और चाकलेट दिया गया। शाला परिवार बिजातीपाली की ओर से सभी समाजसेवियों को बहुत बहुत धन्यवाद,साधुवाद दिया गया।